श्री मंगुभाई पटेल

माननीय राज्यपाल, मध्यप्रदेश

 

जन्म तिथि-       01 जून, 1944

जन्म स्थान-      नवसारी , जिला- नवसारी, गुजरात

व्यवसाय-         समाज सेवा

अभिरुचि-        खेल, संगीत और पढ़ना

स्थायी पता-     "स्‍वांकित" सहयोग सोसायटी, लुन्‍सीकुई रोड, सर्किट हाउस के पास, नवसारी, गुजरात. पिन कोड-396445

स्थानीय पता-    राजभवन , भोपाल

 

 

सार्वजनिक एवं राजनीतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम-

 

         अध्‍यक्ष, भारतीय जनता पार्टी आदिवासी मोर्चा गुजरात. उपाध्‍यक्ष एवं महासचिव, गुजरात भारतीय जनता पार्टी. वर्ष 1982 से 1987 तक नवसारी नगर पालिका के सदस्‍य. वर्ष 1990-1995 में आठवीं, वर्ष 1995-1997 में नौवीं, वर्ष 1997-2002 में दसवीं, वर्ष 2002-2007 में ग्‍यारहवीं, वर्ष 2008-2012 में बारहवीं तथा वर्ष 2013-2017 में तेरहवीं गुजरात विधान सभा के सदस्‍य रहे. वर्ष 1995-1996 में आदिम जाति विकास कॉर्पोरेशन गांधीनगर, गुजरात के चेयरमेन. गुजरात सरकार में वर्ष 1998-2002 में जनजातीय कल्‍याण और कुटीर, उद्योग राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार). वर्ष 2002-2007, वर्ष 2007-2012 एवं दिनांक 19.11.2014 से 03.08.2016 तक मंत्री, आदिवासी कल्‍याण, वन और पर्यावरण विभाग रहे. दिनांक 03.10.2013 से 20.11.2014 तक गुजरात विधान सभा के उपाध्‍यक्ष तथा दिनांक 30.08.2014 से 10.11.2014 तक कार्यवाहक अध्‍यक्ष. नवाचार – सिकल सेल राज्‍य मिशन. सिकल सेल रोगियों का केन्‍द्रीयकृत डेटा संधारण. टीबी उन्‍मूलन के लिए राजभवन द्वारा दैनिक मॉनिटरिंग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के समन्‍वय से स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों का संचालन. एम्‍स भोपाल में सिकल सेल वार्ड की स्‍थापना. जनताजीय प्रकोष्‍ठ का गठन. प्रदेश की विशेष पिछड़ी जनजातियां बैगा, भारिया, सहरिया के लिए सतत् आजीविका योजना. प्रदेश के जनजातीय वर्ग के विरूद्व विगत 10 वर्षों में पंजीबद्ध 10 हजार प्रकरणों का निराकरण. प्रदेश में पेसा एक्‍ट के क्रियान्‍वयन में महत्‍वपूर्ण भूमिका. प्रदेश के समस्‍त शासकीय विश्‍वविद्यालयों में जनजातीय अध्‍ययन एवं विकास केन्‍द्र का गठन. प्रदेश में 14 नये विश्‍वविद्यालयों का गठन. मध्‍यप्रदेश दुधारू पशु प्रदाय योजना. विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में प्रदेश के 21 जिलों में सहभागिता. पदस्‍थापना से 31 जनवरी 2025 तक प्रदेश भर में 809 कार्यक्रमों में सहभागिता. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर "सिकल सेल उन्‍मूलन-2047" डाक टिकट का विमोचन. मध्‍यप्रदेश के निकटवर्ती राज्‍य महाराष्‍ट्र और राजस्‍थान के साथ अंतराज्‍यीय सीमा बैठक में सहभागिता. विदेश यात्रा - गुजरात सरकार के अध्‍ययन दल के प्रतिनिधि के रूप में जर्मनी की यात्रा. अक्‍टूबर,2014 में युगांडा, कैमरून में आयोजित राष्‍ट्रमंडलीय संसदीय संघ की 60वीं कान्‍फ्रेंस में प्रतिनिधित्‍व किया. गुजरात सरकार के अध्‍ययन दल के प्रतिनिधि के रूप में दक्षिण अफ्रीका और केन्‍या की यात्रा. ओटावा (कनाडा) में आयोजित 14वें संसदीय सेमिनार में सहभागिता. ब्रिटिश पार्लियामेंट लंदन में "वर्ल्‍ड बुक ऑफ रिकार्डस" द्वारा आयोजित अंतर्राष्‍ट्रीय उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार समारोह में संबोधन और सम्‍मान.अमेरिका सहित अन्‍य देशों की यात्रा की. प्रकाशन – मौन का उद्घोष, मन की बात, अखण्‍डता का उत्‍सव, सिकल सेल मिशन प्रदेश से देश की यात्रा, नये क्षितिज-सिकल सेल उन्‍मूलन संकल्‍प, राजभवन प्रवाह - तिमाही पत्रिका, संकल्‍प का सामर्थ्‍य.

 

       दिनांक 8 जुलाई , 2021 से राज्‍यपाल , मध्‍यप्रदेश.