(20.12.2023 से निरंतर )
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सार्वजनिक एवं राजनीतिक जीवन का संक्षिप्त
विकास क्रम-
1974-77 में भारतीय युवा संघ के वार्ड अध्यक्ष. 1977-78 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष. 1980 में भारतीय जनता युवा मोर्चा ग्वालियर के जिला मंत्री. 1980 से बॉक्सिंग एसोसिएशन ग्वालियर एवं दर्पण खेल संस्थान ग्वालियर के निरंतर अध्यक्ष. 1980-1984 अध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा, ग्वालियर. 1983-87 पार्षद, नगर निगम ग्वालियर. 1984-1985 प्रदेश मंत्री, म.प्र. भारतीय जनता युवा मोर्चा 1986-1990 उपाध्यक्ष, म.प्र. भारतीय जनता युवा मोर्चा. 1991 में केसरिया वाहिनी (एकता यात्रा) मध्यप्रदेश के प्रांतीय संयोजक. 1991-1996 अध्यक्ष, म.प्र. भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं 1996-98 में प्रांतीय प्रभारी. 1996 से निरंतर प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश एवं भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर चंबल संभाग के प्रभारी. 1998 में ग्यारहवीं विधान सभा के सदस्य निर्वाचित. 2003 में दूसरी बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित तथा मंत्री, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, ग्रामोद्योग, पशुपालन एवं मछली पालन तथा दिनांक 5.12.2005 से 8.2.2007 तक पंचायत एवं ग्रामीण विकास, ग्रामोद्योग, जनसंपर्क रहे. दिनांक 20 नवम्बर, 2006 से मार्च 2010 तक अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश. जनवरी 2009 से मई 2009 तक सदस्य, राज्य सभा. 2009 में पन्द्रहवीं लोक सभा के सदस्य निर्वाचित तथा सदस्य, रसायन एवं उर्वरक संबंधी समिति. मई 2014 में दूसरी बार सोलहवीं लोक सभा के सदस्य निर्वाचित. दिनांक 27 मई, 2014 से 9 नवम्बर 2014 तक मंत्री, खान, इस्पात, श्रम और रोजगार मंत्रालय. दिनांक 9 नवम्बर, 2014 से 5 जुलाई, 2016 तक मंत्री, खान और इस्पात मंत्रालय. दिनांक 5 जुलाई, 2016 से 3 सितम्बर, 2017 तक मंत्री, ग्रामीण विकास एवं भूमि संसाधन, पंचायती राज, पेयजल और स्वच्छता. दिनांक 18 जुलाई, 2017 से 3 सितम्बर, 2017 तक मंत्री, आवास और शहरी मामले. 3 सितम्बर, 2017 से 25 मई, 2019 तक मंत्री, ग्रामीण विकास एवं भूमि संसाधन, पंचायती राज और खान. दिनांक 13 नवंबर, 2018 से 25 मई, 2019 तक मंत्री, ग्रामीण विकास एवं भूमि संसाधन, पंचायती राज, खान और संसदीय कार्य मंत्रालय. मई 2019 में तीसरी बार सत्रहवीं लोक सभा के सदस्य निर्वाचित. दिनांक 30 मई, 2019 से मंत्री, कृषि और कृषक कल्याण मंत्रालय. दिनांक 30 मई, 2019 से 7 जुलाई, 2021 तक मंत्री, ग्रामीण विकास एवं भूमि संसाधन और पंचायती राज मंत्रालय. दिनांक 18 सितम्बर, 2020 से 7 जुलाई, 2021 तक मंत्री, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय. दिनांक 6 दिसम्बर, 2023 को लोक सभा की सदस्यता से त्याग पत्र.
सन् 2023 में तीसरी बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित।
सम्प्रति : दिनांक 20 दिसम्बर, 2023 से अध्यक्ष, मध्यप्रदेश विधान सभा.
|