(22.02.2021 से निरंतर)
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सार्वजनिक एवं राजनीतिक जीवन का संक्षिप्त
विकास क्रम-
1972 से छात्र राजनीति में सक्रिय. 1977 से लगातार कृषकों एवं श्रमिकों के लिए संघर्ष. सन् 2003 में बारहवीं विधान सभा के सदस्य निर्वाचित. लोक लेखा, महिला एवं बाल कल्याण, अ.जा., अ.ज.जा. तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सदस्य. माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं गृह, विमानन तथा शिक्षा विभाग की सलाहकार समितियों के सदस्य. सन् 2008 में तेरहवीं विधान सभा के सदस्य निर्वाचित. प्राक्कलन समिति, विशेषाधिकार समिति, सार्वजनिक उपक्रम समिति के सभापति एवं लोक लेखा, अ.जा., अ.ज.जा. तथा पिछड़े वर्ग के कल्याण एवं महिलाओं और बालकों के कल्याण संबंधी समिति के सदस्य. सन् 2013 में चौदहवीं विधान सभा के सदस्य निर्वाचित.2014-2015 में सदस्य, लोकलेखा समिति, 2015-2018 में सभापति प्राक्कलन समिति, 2017-2018 में विशेष आमंत्रित सदस्य लोक लेखा समिति. जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर की प्रबंध सभा के सदस्य. 2016 में उत्तर मध्य रेल्वे परामर्शदात्री समिति के सदस्य. देवतालाब एवं नईगढ़ी महाविद्यालयों की जनभागीदारी समिति के सदस्य. शिक्षा से संबंधित परामर्शदात्री समितियों के सदस्य. सन् 2018 में चौथी बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित.
दिनांक 22 फरवरी, 2021 से अध्यक्ष, मध्यप्रदेश विधान सभा.
|