श्री कमल नाथ

पूर्व नेता प्रतिपक्ष, मध्यप्रदेश विधान सभा

(19.08.2020 - 28.04.2022)

 

     पिता का नाम

--

स्‍व. श्री महेन्‍द्र नाथ

     जन्म तिथि

--

18 नवम्‍बर, 1946

     जन्म स्थान

--

कानपुर (उत्‍तर प्रदेश)

     वैवाहिक स्थिति

--

विवाहित

     पत्नी का नाम

--

श्रीमती अलका नाथ

     संतान

--

2 पुत्र

     शैक्षणिक योग्यता

--

बी.कॉम.

     व्‍यवसाय

--

राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्त्‍ता

     अभिरुचि

--

जनजातीय और दलित वर्गों का विकास, वन्‍य जीव, बागवानी और सामाजिक-आर्थिक मुद्दों में रूचि

     स्थायी पता

--

मकान नं. 1, शिकारपुर, ब्लॉक एवं तहसील मोहखेड़, थाना देहात परतला, जिला- छिंदवाड़ा-480001 (म.प्र.)

 

सार्वजनिक एवं राजनीतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम-

 

          1980 में सातवीं, 1985 में आठवीं,1989 में नवीं, 1991 में दसवीं, 1998 में बारहवीं, 1999 में तेरहवीं, 2004 में चौदहवीं, 2009 में पन्‍द्रहवीं तथा 2014 में सोलहवीं लोक सभा के सदस्‍य निर्वाचित. 1991-1995 केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) पर्यावरण एवं वन, 1995-1996 केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) वस्‍त्र, दिनांक 23 मई, 2004 से 2009 तक केन्‍द्रीय मंत्री वाणिज्‍य एवं उद्योग, 2009 से 18 जनवरी 2011 तक केन्‍द्रीय मंत्री सड़क परिवहन और राजमार्ग, दिनांक 19 जनवरी 2011 से 26 मई, 2014 तक केन्‍द्रीय मंत्री शहरी विकास, दिनांक 28 अक्‍टूबर,2012 से 26 मई, 2014 तक केन्‍द्रीय मंत्री संसदीय कार्य रहे.                     

        2001-2004 महासचिव, भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस. दिनांक 4 से 6 जून 2014 तक सामयिक अध्‍यक्ष लोक सभा. 1998 से 1999 तक सदस्‍य-पेट्रोलियम और रसायन संबंधी स्‍थायी समिति, संसद सदस्‍य स्‍थानीय क्षेत्र विकास योजना संबंधी समिति, परामर्शदात्री समिति विद्युत मंत्रालय. 1999 से 2000 तक सदस्‍य, वित्‍त संबंधी स्‍थायी समिति, 2000-2004 तक सदस्‍य, परामर्शदात्री समिति, खान और खनिज मंत्रालय, 1 सितम्‍बर, 2014 से सदस्‍य, वाणिज्‍य संबंधी स्‍थायी समिति, परामर्शदात्री समिति वित्‍त और कार्पोरेट कार्य मंत्रालय. सदस्‍य- (एक) कलकत्‍ता क्रिकेट और फुटबाल क्‍लब (दो) टॉलीगंज क्‍लब कलकत्‍ता और (तीन) दिल्‍ली फ्लाइंग क्‍लब और एक्‍स-चीफ पेट्रन, दिल्‍ली जिला क्रिकेट संघ. सदस्‍य- (एक) संयुक्‍त राष्‍ट्र गए भारतीय शिष्‍टमंडल, 1982, 1983 (दो) गुटनिरपेक्ष देशों का सम्‍मेलन, 1983 और (तीन) आई.पी.यू. सम्‍मेलन, निकारागुआ, 1987, ग्‍वाटेमाला, 1988 और साइप्रस, 1990 सदस्‍य भारतीय संसदीय शिष्‍टमंडल, (एक) टोक्‍यों, 1989 (दो) साइप्रस और (तीन) युनाइटेड किंगडम, 1990 नेता, भारतीय शिष्‍टमंडल दसवां विश्‍व वानिकी सम्‍मेलन पेरिस, 1991 युएनईपी शासी परिषद, नैराबी प्रेपकाम-चार पर विचार विमर्श, न्‍यूयार्क और क्‍वालालमपुर सम्‍मेलन, 1992 नई दिल्‍ली में दक्षेस पर्यावरण मंत्रियों के सम्‍मेलन की मेजबानी और जून, 1992 में रियो-डी-जेनेरों में आयोजित यूएनसीईडी में विकासशील देशों के मुख्‍य वक्ता. फिनलैण्‍ड, स्‍वीडन, जर्मनी, जापान, सिंगापुर, दुबई और यू.के. तथा यूएनसीटीएडी और यूएनईपी राष्‍ट्रीय शिष्‍टमंडलों के साथ वर्ल्‍ड इकोनोमिक फोरम की दाबोस और स्विट्जरलैंड में आयोजित बैठकों में भारतीय दल का नेतृत्‍व किया. विश्‍व के विभिन्‍न भागों में आयोजित विश्‍व व्‍यापार संगठन की तथा इससे संबंधित मंत्रीय/लघुमंत्रीय स्‍तर की अन्‍य बैठकों में सम्मिलित. अध्‍यक्ष (एक) शासी बोर्ड, इंस्‍टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्‍नोलॉजी, गाजियाबाद, (दो) लाजपतराय स्‍मारक महाविद्यालय समिति गाजियाबाद, चैयरमेन, सेंटर फॉर एडवांस्‍ड एजुकेशन, नागपुर और निदेशक मंडल, हडकों, संरक्षक, (एक) राष्‍ट्रीय कोयला, खान मजदूर फेडरेशन और (दो) भारत युवक समाज, पुरस्‍कृत, (एक) एफडीआई पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवार्ड, 2007, (दो) राष्‍ट्रीय कोयला खान मजदूर फेडरेशन और (तीन) भारत युवक समाज. 1968 में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस में शामिल. महासचिव भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस, सदस्‍य कांग्रेस कार्य समिति, सितंबर 2002-जुलाई 2004. दिनांक 25 अप्रैल, 2018 से अध्‍यक्ष, मध्‍यप्रदेश कांग्रेस कमेटी. आपकी इंडियास एनवायरनमेंटल कंन्‍सर्स, इंडियास सेंचुरी और भारत की शताब्‍दी नामक पुस्‍तकें प्रकाशित. अप्रैल, 2019 के उप चुनाव में पहली बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित एवं सदस्य के रूप में दिनांक 10 जून, 2019 को शपथ ग्रहण की.             

          दिनांक 17 दिसंबर, 2018 से 20 मार्च, 2020 तक मुख्‍यमंत्री, मध्‍यप्रदेश शासन. दिनांक 19 अगस्त, 2020 से 28 अप्रैल, 2022 तक मा. नेता प्रतिपक्ष, मध्यप्रदेश विधान सभा.