डॉ. गोविन्द सिंह

पूर्व नेता प्रतिपक्ष, मध्यप्रदेश विधान सभा

 

     पिता का नाम

--

स्‍व. श्री ठा. मथुरा सिंह

     जन्म तिथि

--

01 जुलाई,1951

     जन्म स्थान

--

ग्राम वैशपुरा, जिला भिण्ड

     वैवाहिक स्थिति

--

विवाहित

     पत्नी का नाम

--

श्रीमती सुमन सिंह

     संतान

--

1 पुत्र, 1 पुत्री

     शैक्षणिक योग्यता

--

बी.ए., बी.ए.एम.एस.

     व्‍यवसाय

--

कृषि

     अभिरुचि

--

समाज सेवा

     स्थायी पता

--

मुकाम पो. लहार, जिला-भिण्ड (म.प्र.), दूरभाष-(07529) 252010 मोबाइल-9425109782 फ़ैक्स-(07529) 2521010 ई-मेल-govind[dot]singh[at]mpvidhansabha[dot]nic[dot]in, gsingh[dot]1951[at]rediffmail[dot]com

       स्थानीय पता                   -- ई-28, 45-बंगले, भोपाल (म.प्र.)
दूरभाष-2441462,2441672

 

सार्वजनिक एवं राजनीतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम-

 

        1971-72 में पत्रिका सचिव एवं 1974-75 में शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय जबलपुर छात्र संघ के निर्वाचित अध्‍यक्ष. जबलपुर विश्‍वविद्यालय छात्र संघ कार्यकारिणी के सदस्‍य. 1979-82 में कृषि उपज मंडी समिति लहार के सदस्‍य. 1979-82 तथा 1984-85 में सहकारी विपणन संस्‍था मर्यादित लहार के निर्वाचित अध्‍यक्ष. 1984-86 में जिला सहकारी भूमि विकास बैंक भिण्‍ड के निर्वाचित संचालक. 1985-87 में नगर पालिका परिषद् लहार के अध्‍यक्ष. 1990 में नौवीं एवं 1993 में दसवीं विधान सभा के सदस्‍य निर्वाचित. जून 1994 से जून 1997 तक जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्र्वविद्यालय जबलपुर के संचालक मंडल के सदस्‍य. 1996-97, 1997-98 एवं 31 दिसंबर, 1998 तक विधान सभा की याचिका समिति के सदस्‍य. अप्रैल, 1997 से मध्‍यप्रदेश राज्‍य सहकारी भूमि विकास बैंक के संचालक. सितंबर, 1997 में सहकारिता के अध्‍ययन हेतु इटली, जर्मनी, इंग्‍लैंड, स्विटजरलैंड, नीदरलैंड (हालैंड), आस्ट्रिया, फ्रांस एवं दुबई का दौरा. 1997 में उत्‍कृष्‍ट विधायक चुने गए. 1998 में ग्‍यारहवीं विधानसभा के सदस्‍य निर्वाचित एवं 6 दिसम्‍बर, 1998 से राज्‍यमंत्री, गृह तदनंतर 26 अप्रैल, 2000 से राज्‍यमंत्री, सहकारिता (स्‍वतंत्र प्रभार) तथा 12 अगस्‍त, 2002 से मंत्री, सहकारिता विभाग रहे. 10 जनवरी, 2001 से 9 फरवरी, 2002 तक म.प्र. राज्‍य सहकारी विपणन संघ मर्यादित के संचालक. 10 दिसंबर, 2001 से 2 जनवरी 2002 तक म.प्र. राज्‍य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के संचालक. 28 मार्च, 2002 से म.प्र. राज्‍य सहकारी आवास संघ के अध्‍यक्ष. 5 अगस्‍त, 2002 से भारतीय राष्‍ट्रीय सहकारी आवास संघ, नई दिल्‍ली के संचालक. अक्‍टूबर, 2002 में आई.सी.ए. रीजनल असेंबली में भाग लेने हेतु सिंगापुर एवं ''पार्लियामेंट ऑन पापुलेशन एंड डेव्‍हलपमेंट'' की सातवीं जनरल असेंबली में भाग लेने हेतु चीन और हांगकांग की यात्रा. वर्ष 1995 से वर्तमान तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं वर्ष 2005 से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्‍य. 24 मार्च, 2008 से वर्तमान तक म.प्र. कांग्रेस कमेटी के उपाध्‍यक्ष. सन् 2003 में बारहवीं विधान सभा के सदस्‍य निर्वाचित एवं कांग्रेस विधायक दल के मुख्‍य सचेतक रहे. सन् 2008 में तेरहवीं विधान सभा के सदस्‍य निर्वाचित तथा 2009 से 2011 तक सभापति लोक लेखा समिति रहे. अप्रैल-मई, 2011 में भारतीय संसदीय संघ, मध्‍यप्रदेश शाखा के तत्‍वावधान में ग्रीस, स्‍पेन, आस्ट्रिया, स्विटजरलैंड, जर्मनी, नीदरलैंड, फ्रांस, यू.के. एवं यू.ए.ई. की यात्रा. वर्तमान में म.प्र. कांग्रेस कमेटी भोपाल के उपाध्‍यक्ष. सन् 2013 में छठी बार विधान सभा के सदस्‍य निर्वाचित. दिसम्‍बर, 2013 से जून, 2018 तक कार्यमंत्रणा समिति के सदस्‍य तथा अगस्‍त, 2014 से जून, 2018 तक रचना नगर आवासीय प्रकोष्‍ठ योजना के क्रियान्‍वयन के पर्यवेक्षण संबंधी अस्‍थाई आवास समिति के सदस्‍य. सन् 2016 में प्रदेश की विभिन्‍न समस्‍याओं को लेकर विधान सभा में सर्वाधिक ध्‍यानाकर्षण की सूचना लगाने पर उत्‍कृष्‍ट विधायक नवदुनिया संसदीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित तथा 2017 में विधान सभा में सर्वाधिक भागीदारी के लिये सर्वश्रेष्‍ठ विधायक नईदुनिया संसदीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित.

       सन् 2018 में सातवीं बार विधान सभा सदस्‍य निर्वाचित. दिनांक 29 दिसम्बर, 2018 से मंत्री सहकारिता एवं संसदीय कार्य विभाग, दिनांक 2 जनवरी, 2019 से सामान्य प्रशासन विभाग, दिनांक 13 मार्च से 20 मार्च, 2020 तक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहा.         

          

       दिनांक 28 अप्रैल, 2022 से 4 दिसम्बर, 2023 तक मा. नेता प्रतिपक्ष, मध्यप्रदेश विधान सभा.