![]() |
|
(पूर्व अध्यक्ष, मध्यप्रदेश विधान सभा) ![]() डॉ. सीतासरन शर्मा चतुर्दश विधान सभा (2013 - 2018) (दिनांक 09.01.2014 से 02.01.2019) |
पिता का नाम -- स्व. श्री रामलाल शर्मा जन्मतिथि -- 24. सितम्बर, 1950 जन्म स्थान -- होशंगाबाद वैवाहिक स्थिति -- विवाहित पत्नी का नाम -- श्रीमती कल्पना शर्मा संतान-- दो पु्त्रियॉं शैक्षणिक योग्यता -- एम.बी.बी.एस., एल.एल.बी. व्यवसाय -- कृषि. अभिरूचि -- समाज सेवा, अध्ययन स्थायी पता -- देशबंधुपुरा, इटारसी, जिला-होशंगाबाद (म.प्र.) स्थायी दूरभाष -- (07572) 361152, 361162 |
सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम : अनेक शैक्षणिक संस्थाओं की कार्यकारिणी के सदस्य और अध्यक्ष. सन् 1977 से जनता पार्टी तत्पश्चात् भारतीय जनता पार्टी से संबद्ध. सन् 1990 में नौवीं एवं सन् 1993 में दसवीं विधान सभा के सदस्य निर्वाचित. सन् 1990-91 में प्रत्यायुक्त विधान समिति के सभापति एवं 1991-92, 1994-96 तथा 1996-98 में क्रमश: विशेषाधिकार, पुस्तकालय एवं सार्वजनिक उपक्रम समिति के सदस्य रहे. सन् 1998 में ग्यारहवीं विधान सभा के सदस्य निर्वाचि. सन् 2013 में चौथी बार तथा सन् 2018 में पांचवी बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित. दिनांक 9 जनवरी, 2014 से 2 जनवरी 2019 तक अध्यक्ष, मध्यप्रदेश विधान सभा रहे. |