![]() |
|
(पूर्व अध्यक्ष, मध्यप्रदेश विधान सभा) ![]() श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति (एन. पी.) पंचदश विधान सभा (2018 - 2023) (08.01.2019 - 23.03.2020) |
पिता का नाम -- श्री संतराम प्रजापति जन्मतिथि -- 12 सितम्बर,1958 जन्म स्थान -- कन्देली, जिला-नरसिंहपुर वैवाहिक स्थिति -- विवाहित पत्नी का नाम -- श्रीमती प्रमिला प्रजापति संतान-- दो पुत्र शैक्षणिक योग्यता -- बी.ए., एलएल.बी. (आनर्स) व्यवसाय -- कृषि अभिरूचि -- चिंतन स्थायी पता -- (1) बुढ़ार रोड, गणेश मंदिर के पास, जिला-शहडोल (म.प्र.) (2) इतवारा बाजार, कन्देली, जिला-नरसिंहपुर (म.प्र.) स्थायी दूरभाष -- 07792-230386 स्थानीय पता --बी -9, चार इमली, भोपाल. |
सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम : स्कूल शिक्षा डेली कॉलेज इंदौर में हुई. 1976-1982 में इंदौर विश्र्वविद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन हॉकी टीम के गोलकीपर. 1980-81 में इंदौर विश्र्वविद्यालय में खेल प्रतिनिधि के रूप में महासभा सदस्य निर्वाचित. 1982 में इंदौर विश्र्वविद्यालय की हॉकी टीम के कैप्टन. 1983 में भा.रा. छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष. 1985 में आठवीं एवं 1993 में दसवीं विधान सभा के सदस्य निर्वाचित. दसवीं विधान सभा अवधि में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ऊर्जा विभाग. 1993-98 में विधान सभा द्वारा उत्कृष्ट मंत्री पुरस्कार एवं 1996-97 में राजीव गांधी सद्भावना पुरस्कार से सम्मानित. 1996-97 से वर्तमान तक म.प्र. प्रजापति (कुंभकार) संघ के अध्यक्ष. 1998 में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं 2008 में कोषाध्यक्ष. 2008 में तेरहवीं विधान सभा के सदस्य निर्वाचित. सन् 2018 में चौथी बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित. दिनांक 8 जनवरी, 2019 से 23 मार्च, 2020 तक अध्यक्ष, मध्यप्रदेश विधान सभा. |