श्री अरविंद शर्मा ने आज मध्यप्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव पद का प्रभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर श्री शर्मा को विधान सभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं विधान सभा के अधिकारी /कर्मचारियों ने बधाई दी। (30/09/2025)
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
मध्यप्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री ए. पी. सिंह आज शासकीय सेवा से सेवानिवृत हो गए । विधान सभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हें गरिमा पूर्ण विदाई दी एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य तथा दीर्घायु जीवन की कामना की । उल्लेखनीय है कि श्री ए. पी. सिंह का लगभग 40 वर्ष का शासकीय सेवाकाल रहा।
इस अवसर पर विधान सभा के अधिकारी/कर्मचारियों सहित उनके परिजन एवं अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित रहे। (30/09/2025)