विधान सभा सचिवालय

मध्य प्रदेश

समाचार

 

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर बड़वाह आए:

नवीनीकरण की गई शासकीय शाला के शुभारंभ पर बोले-"लोकतंत्र में सरकारों का अपना महत्व है लेकिन सरकार ही सब कुछ नही है", सामजिक सहभागिता भी जरूरी, शाला जीर्णोद्धार कर पाठक परिवार ने अपनी सामाजिक भूमिका निभाई.

 

पूर्व केन्द्रीय मंत्री व मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार दोपहर बड़वाह आए। पूर्व सांसद कृष्ण मुरारी मोघे की प्रैरणा से  इंदौर के  पाठक परिवार ने न्यायालय परिसर की शासकीय माध्यमिक शाला क्रमांक 2 व प्राथमिक माध्यमिक शाला क्रमांक 3 का करीब 45 लाख की लागत से जीर्णोद्धार किया है। जिसे विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने शुभारम्भ कर उसे यहाँ पढने वाले करीब 200 छात्र-छात्राओं को समर्पित किया। इस दौरान मंच से तोमर ने कहा कि "लोकतंत्र में सरकारों का अपना महत्व है लेकिन सरकार ही सब कुछ नही है। आज भी हम जानते हैं कि शिक्षा का क्षेत्र और सरकार का क्षेत्र बड़ा व्यापक है। यदि सरकार अकेले सोचती तो देश में शिक्षण संस्था की जो आवश्यकता थी,उसकी पूर्ति कभी नही कर पाती। सरकार के साथ कदम से कदम मिलाए। जहाँ पूर्णता है, वहां उसका उपयोग करे, जहाँ अपूर्णता है उसे भरने में सहभागी बने। इसी का मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास है।

पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे ने कहा कि विकास, परिवर्तन और समाज की दिशा के लिए सरकार उचित वातावरण तो बना सकती है,लेकिन इसमें परिवर्तन तभी आता है जब तक समाज सहभागी न बने। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार हो रहा है। उन्होंने भी पाठक परिवार को इस कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि वे इसी तरह समाजिक सेवा के कार्य में संलग्न रहें।

क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला, खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार, महेश्वर विधायक राजकुमार मेव, पूर्व विधायक आत्माराम पटेल, पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी, भाजपा नेता जे पी मूलचंदानी, सहित पाठक परिवार से विशाल पाठक के पिता अशोक पाठक, भाई विवेक पाठक, पायल पाठक उपस्थित थे। 

 

विस/जसं/24

                                                                                                               नरेंद्र मिश्रा 

                                                                                                              अवर सचिव