मध्यप्रदेश विधान सभा के पावस सत्र के दौरान बुधवार को ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सिलेंस, औबेदुल्लागंज के छात्र-छात्राएं सदन की कार्यवाही देखने पहुंचे। उन्होंने विधान सभा परिसर का भ्रमण भी किया। इस अवसर पर माननीय विधान सभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विद्यार्थियों के साथ संवाद किया और उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए। अध्यक्ष महोदय को बच्चों ने अपने हाथ से बनाई उनकी पेंटिंग और अध्यक्ष महोदय के व्यक्तित्व-कृतित्व पर लिखी कविता भी भेंट की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा भी उपस्थित थे। (30/07/2025)