ऑर्गेनिक एवं मोटे अनाज की खेती समय की मांग - प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधानसभा
भोपाल दिनांक 29 दिसंबर 2022
मध्यप्रदेश की अंतरराष्ट्रीय तीन दिवसीय कृषि बागवानी डेयरी व खाद्य प्रसंस्करण प्रदर्शनी के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्य प्रदेश विधानसभा ने कहा कि पूरा विश्व भारत की कृषि पद्धति की और लौट रहा है। आत्मनिर्भर कृषि तथा मानवीय स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए ऑर्गेनिक तरीके से विभिन्न फसलों की पैदावार बढ़ाना एवं मोटे अनाज को प्राथमिकता दिया जाना समय की मांग है ।इस संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा भी आगामी वर्ष को मोटे अनाज का वर्ष घोषित किया गया है। मोटा अनाज उगाने की पद्धति भारत के ग्रामीण क्षेत्रों की स्थापित पद्धति है उसी की ओर दुनिया वर्तमान फ़र्टिलाइज़र तथा पेस्टिसाइड के प्रदूषण युक्त खाद्य पदार्थों के दुष्प्रभाव के कारण लौट रही है।
प्रमुख सचिव, विधानसभा द्वारा विभिन्न कंपनियों तथा इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए उपकरणों, खाद्य प्रसंस्करण, बागवानी व डेयरी आदि के संबंधित स्टाल का अवलोकन भी किया। इस प्रदर्शनी के माध्यम से क्षेत्र के किसानों को दी जाने वाली जानकारी के लिए आयोजकों द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की गई।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव, द्वारा भारती मीडिया के संचालक व सह आयोजक सर्वश्री भारत वाल्यान, संजय राय, राहुल साहू,ड्रोन कृषि वैज्ञानिक, भारत सरकार, कृषि मंत्रालय के अधिकारियों, अन्य फर्मों के पदाधिकारियों तथा प्रदर्शनी में बेहतर स्टॉल तथा चुने गए कृषकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।