संसद व विधानमण्डल कार्यवाही के प्रसारण की भाँति समितियों हेतु विचार योग्य : प्रमुख सचिव म प्र विधान सभा
अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों तथा भारत के विधायी निकायों के प्रमुख सचिव/सचिवों के तीन दिवसीय सम्मेलन का आज मुंबई में समापन हुआ।
विधान मण्डल सचिवों के सम्मेलन सत्र में अवधेश प्रताप सिंह,प्रमुख सचिव मप्र विधान सभा ने विचार व्यक्त कर उल्लेख किया कि वर्तमान में संसद के सदनों एवं विधान मंडलों की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जा रहा है,परंतु विधायी समितियों की कार्यवाही प्रतिवेदन तक गोपनीय मानी जाने से सभापति या समिति सदस्य मीडिया को जानकारी नहीं दे सकते। इस पर कतिपयवार सदस्य विशेषकर प्रतिपक्ष के सदस्य व लोकलेखा के सभापति इस पर जोर देते हैं इसलिए इस संबंध में आज के परिप्रेक्ष्य में प्रक्रिया निर्धारण आवश्यक है। सत्र की अध्यक्षता कर रहे लोक सभा महासचिव ने सहमति के साथ कहा कि श्री सिंह द्वारा उठाया गया विषय सामयिक है इस संबंध में निराकरण हेतु अवश्य ही भविष्य में विचार किया जायेगा।
तत्पश्चात् सिद्धि विनायक दर्शन कर अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर मुंबई में समुद्र पर निर्मित विशाल अटल सेतु, जिसका शुभारंभ हाल में मा. प्रधानमंत्री जी ने किया, का अवलोकन सम्मेलन में उपस्थित डेलीगैट्स द्वारा किया गया तथा इसके कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर में चर्चा कर जानकारी प्राप्त की गई।