समाजसेवी संगठनों द्वारा डॉ. ए.पी. सिंह का  सम्मान

उत्कृष्ट शासकीय सेवा व सामाजिक योगदान को मिला अभिनंदन

 

मध्यप्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव डॉ.अवधेश प्रताप सिंह को उनकी 40 वर्षों की उत्कृष्ट शासकीय सेवा, विशेष रूप से  प्रमुख सचिव के रूप में उनके सुदीर्घ, प्रभावी एवं अनुकरणीय कार्य संचालन के लिए सम्मानित किया गया। यह गरिमामय सम्मान इंदौर से आकर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया ।

उल्लेखनीय है कि डॉ अवधेश प्रताप सिंह की समाजसेवा में रुचि के कारण वे  प्रशासकीय ब्यस्तताओं के बाद भी सक्रिय रूप से समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। डॉ सिंह को जेसीज, रोटरी आदि द्वारा सम्मान के साथ उत्कृष्ट संसदीय सेवा सम्मान, सिविल सेवा का प्रतिष्ठित अशोक अवार्ड, राजयोग फाउंडेशन द्वारा कर्मयोगी प्रशासक सम्मान,बुंदेली रत्न सम्मान आदि प्राप्त हैं।

इस अवसर पर महावीर स्वास्थ्य केंद्र इंदौर, जैन दिवाकर विद्या निकेतन ट्रस्ट, एवं जेसीआई एलुमनी क्लब मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा श्री सिंह का दुशाला प्रदान कर आत्मीय अभिनंदन किया गया।

ज्ञातव्य है कि डॉ  ए.पी. सिंह भोपाल विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं और पिछले तीन दशकों से जेसीआई, रोटरी क्लब एवं अन्य सामाजिक संगठनों में विभिन्न पदों पर सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।

जेसीआई एलुमनी क्लब मध्यप्रदेश के त्वरित पूर्व चेयरमैन जेसी पीडीएम डॉ. अवनीश जैन ने इस अवसर पर कहा कि "श्री सिंह न केवल एक दक्ष प्रशासक हैं, बल्कि उन्होंने सामाजिक सरोकारों में भी अपनी अहम भूमिका निभाई है। वे युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं।"

महावीर स्वास्थ्य केंद्र इंदौर एवं जैन दिवाकर विद्या निकेतन ट्रस्टके ट्रस्टी श्री हेमंत वोरा तथा श्री महावीर धाकड़ आदि ने भी श्री सिंह को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

डॉ सिंह ने इस आत्मीय सम्मान के लिए सभी संस्थाओं का हृदय से आभार प्रकट करते हुए इसे अपने जीवन का "एक अमूल्य क्षण" बताया।