केरल विधान सभा की सदन समिति मध्य प्रदेश के प्रवास पर है। आज 27 दिसंबर 2025 को समिति के मध्य प्रदेश विधान सभा में आगमन पर  सभापति श्री. कोवूर कुंजुमोन सदस्यगण श्री सी. के. हरीन्द्रन, डॉ. सुजीत विजयन पिल्ले एवं श्री पी.एस. सुपाल का श्री हरीश श्रीवास, प्रशासकीय अधिकारी (अवर सचिव)एवं श्री एम एल मनवानी,अवर सचिव ने समिति का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर विधानसभा का स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं सदन संबंधी जानकारी का आदान-प्रदान भी किया। समिति ने सदन एवं विधानसभा भवन का अवलोकन भी किया। उल्लेखनीय है कि यह समिति महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश एवं बिहार राज्य के दौरे पर है.