विधान सभा सचिवालय
मध्य प्रदेश
समाचार
भोपाल दिनांक 27 फरवरी, 2023
1- विधानसभा का बजट सत्र आज सोमवार को आरंभ हो गया। प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल के विधानसभा में पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने स्वागत किया इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री ए. पी. सिंह भी उपस्थित थे।
2- मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आरंभ होने के अवसर पर,अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ, संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने सौजन्य भेंट की इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए. पी. सिंह भी उपस्थित थे।
3-विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम के सभापतित्व में आज कार्य मंत्रणा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, संसदीय कार्य मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा, वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव,आदिम जाति कल्याण मंत्री कु. मीना सिंह मांडवे, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री सज्जन सिंह वर्मा, डॉ. विजय लक्ष्मी साधो, विधायक श्री लक्ष्मण सिंह सहित विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी.उपस्थित थे।
4- पन्द्रहवीं विधानसभा के माननीय सदस्यों का आज विधानसभा परिसर में ग्रुप फोटो संपन्न हुआ जिसमें विधानसभा के अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ सहित मंत्रिमंडल के सदस्य एवं माननीय सदस्यगण सहित विधानसभा प्रमुख सचिव श्री ए पी सिंह भी उपस्थित थे।
5- शासकीय कन्या महाविद्यालय रीवा की छात्राओं ने आज विधानसभा अध्यक्ष से सौजन्य भेंट की।
विस/ जसं/23
नरेंद्र मिश्रा
अवर सचिव