श्री ए.पी.सिंह, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधान सभा ने मुंबई में 27 से 29 जनवरी तक आयोजित अखिल भारतीय पीठासीन एवं विधायी निकायों के सचिवों के सम्मेलन में भाग लिया ।
इस वार्षिक सम्मेलन में लोकसभा व राज्य सभा के महासचिव तथा देश के राज्य विधानमंडलों के प्रमुख सचिव व सचिवगण उपस्थित हैं। इस अवसर पर श्री सिंह द्वारा प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर समिति व्यवस्था और विधानमंडलों के कार्यसंचालन में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के उपयोग विषय पर विचार व्यक्त किये गये।