विधान सभा सचिवालय
मध्य प्रदेश
समाचार
संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देता है हमारा संविधान - श्री गौतम
संविधान दिवस पर प्रदेशवासियों को विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने दीं शुभकामनाएं
भोपाल, दिनांक 26 नवंबर, 2023
मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने आज 26 नवंबर को संविधान दिवस के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा संविधान ही है जो हमें आजादी एवं स्वतंत्र नागरिक होने का एहसास कराता है । यह संविधान ही है जो हमारे मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है तथा हमारे मौलिक कर्तव्यों से देश के प्रति हमारी जिम्मेदारियों का भी स्मरण करता है।
श्री गौतम ने कहा कि हमारा संविधान भारतीय नागरिकों के लिए एक पवित्र विधि ग्रंथ के साथ ही एक जीवंत प्रेरणादाई दस्तावेज भी है जिसने न्यायपालिका, कार्यपालिका एवं विधायका के मध्य शक्तियों के बंटवारे को औपचारिक स्वीकृति प्रदान की है ।
इस अवसर पर श्री गौतम ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की कि आइये हम सब मिलकर अपने संविधान के सर्वोच्च मूल्यों तथा लोकतांत्रिक आदर्शों को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु हम सब संविधान की आत्मा के अनुरूप ही आचरण के लिए संकल्पित हों।
विस/जसं/23
नरेंद्र मिश्रा
अवर सचिव