विधानसभा सचिवालय

मध्य प्रदेश

समाचार

 

प्रदेश को आलोकित करती है विंध्य की छटा

-विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने किया विध्य की प्रतिभाओं का सम्मान

-कहा, प्रकृति और विद्वता से भरपूर है विंध्य की धरा

 

भोपाल 25 अक्टूबर, 2025. विंध्य की धरा प्रकृति और विद्वता से भरपूर है। विंध्य प्रदेश के विलीनीकरण के बाद यहां की छटा मप्र को आलोकित करती रही है। यह कहना है मप्र के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का। वह बघेल खंड सांस्कृतिक भवन द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सेवाओं के लिये चयनित 59 प्रतिभाओं का शॉल श्रीफल के साथ सम्मान भी किया। पंचायत ग्रामीण राज्यमंत्री राधा सिंह के साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, रीवा महापौर अजय मिश्रा बाबा और कमलाकर सिंह भी इस अवसर पर मंचासीन थे।

श्री तोमर ने प्रतिभाओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि राजनैतिक दायित्वों के कारण विंध्य क्षेत्र और उसके लोगों से काफी पुराना संपर्क है, लेकिन यह पहला कार्यक्रम है जो सदैव यादगार रहेगा। इस दौरान उन्होंने राजनीति व विद्वत्ता की दृष्टि से महाराज मार्तण्ड सिंह, कैप्टन अवधेश प्रताप सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी और यमुना प्रसाद शास्त्री को याद करते हुए कहा कि मप्र को बढ़ाने में इनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। विंध्य की पहचान सुन्दरजा आम और सफेद शेर का जिक्र करते हुए उन्होंने विंध्य क्षेत्र की ग्रामीण प्रतिभाओं का एकत्रीकरण राजधानी में करने पर जोर भी दिया है। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कृत प्रतिभाओं ने भी अपनी सफलता के सूत्रों को साझा करते हुए विंध्य क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है।

जहां पदस्थ हो गर्व से कहो हम रिमहा

बघेल खंड सांस्कृतिक भवन के अध्यक्ष व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने यहां अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बघेली बोली को लेकर अपने संस्मरण साझा किये। साथ ही विभिन्न सेवाओं के लिये चयनित प्रतिभाओं का आह्वान किया कि वह जहां भी पदस्थ हों, गर्व के साथ कहें कि हम रिमहा हैं। इसके पहले उन्होंने अकबर के नौ रत्नों में शामिल प्रसिद्ध गायक तानसेन और बीरबल का जिक्र करते हुए कहा कि, रीवा का आदमी कहा पहुंच जाय, पता नही चलता।

इनका हुआ सम्मान

यहां करीब 59 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें एमपी पीएससी के लिये धर्म प्रकाश मिश्र कठहा अमरपाटन, सुश्री आयना अंसारी रीवा, पूर्णेद्र पाठक डिप्टी एसपी मनिकवार, भारती सिंह रामपुर बघेलान सतना, विवेक सिंह अपूर्व सक्सेना, विवेक पटेल, आयुष मिश्रा (आयकर निरीक्षक)और आरती सिंह परिहार का नाम प्रमुख रूप से शामिल है।

 

विस/ जसं/ 2025

                                                                                                                       नरेंद्र मिश्रा

                                                                                                                      अवर सचिव