भोपाल,दिनांक 24.9.2024

संसद भवन नई दिल्ली में आयोजित 10वें राष्ट्रकुल संसदीय संघ(CPA) भारत क्षेत्र सम्मेलन में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान राज्यों के लिए गठित ज़ोन की प्रथम बैठक  कार्यक्रमों के निर्धारण के लिए आयोजित की गई।इस बैठक में माननीय अध्यक्ष मप्र विधानसभा श्री नरेन्द्र सिंह तोमर,अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधान सभा डॉ रमन सिंह तथा राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष द्वारा इन विधान सभाओं के प्रमुख सचिव के साथ भाग लिया गया।बैठक में युवाओं,महिला सशक्तिकरण एवं वित्तीय समितियों के संबंध में सम्मेलन आयोजित किए जाने पर विचार किया गया।