प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए अपरिग्रह एवं जीवन मूल्य जरूरी

- अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधानसभा

 

                                                                                                भोपाल दिनांक 24 अप्रैल 2022

प्रशासकों एवं प्रबंधकों के जीवन में  मूल्य एवं अपरिग्रह आज उत्कृष्ट प्रशासन एवं दक्षता के लिए आवश्यक है। वस्तुओं एवं साधनों का त्यागपूर्वक उपभोग  किया जाना चाहिए अनावश्यक संग्रह एवं अत्यधिक धन के व्यय की प्रवृत्ति भौतिकतावादी सोच का परिणाम है, जीवनयापन की आवश्यकता के पश्चात शेष वस्तुएं प्रकृति या समाज को वापस लौटाए जाने की प्रवृति से समाज में संतुलन एवं उत्कृष्टता के साथ प्रशासकीय दायित्व का निर्वहन किया जा सकता है । यह जीवन मूल्य आध्यात्मिकता के द्वारा ही मनुष्य की आत्मा एवं मन को सशक्त बनाकर अपनाए जा सकते हैं ।

यह विचार श्री ए.पी.सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधानसभा द्वारा आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्रशासकों, कार्यपालिक अधिकारियों एवं प्रबंधकों के सम्मेलन में व्यक्त किए गए। इस सम्मेलन का शुभारंभ छत्तीसगढ़ की राज्यपाल मा. अनुसुइया उइके एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राजयोग प्रशासक वर्ग की अध्यक्षा राजयोगिनी आशा बहन, न्यायमूर्ति गौतम चौघड़िया एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा प्रशासक वर्ग के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से बड़ी संख्या में आईएएस, आईपीएस, मैनेजर एवं अन्य अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।