विधान सभा सचिवालय

मध्य प्रदेश

समाचार

 

विधान सभा प्रमुख सचिव द्वारा सत्र संबंधी समीक्षा बैठक

 

                                                                                               भोपाल दिनांक 23 फरवरी, 2023

 

      आज विधान सभा के आगामी बजट सत्र के संबंध में व्‍यवस्‍थाओं के लिये श्री ए.पी. सिंह, प्रमुख सचिव, मध्‍यप्रदेश विधान सभा द्वारा समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में श्री सिंह, प्रमुख सचिव द्वारा निर्देश दिये गये कि इस बार बजट की व्‍यवस्‍था में वित्‍त विभाग द्वारा कुछ परिवर्तन किया गया है जिसमें मुद्रित प्रतियों के स्‍थान पर डिजिटल या ग्रीन बजट माननीय सदस्‍यों को उपलब्‍ध कराया जायेगा। इस हेतु विधान सभा सचिवालय में पर्याप्‍त सुरक्षा, माननीय सदस्‍यों को टैब आदि वितरण के लिये उपयुक्‍त काउंटर तथा उनकी सहायता के लिये पृथक से तकनीकी अमले की टीम बनायी जाये, साथ ही माननीय सदस्‍यों को सदन में सहयोग हेतु विधान सभा के तकनीकी कार्य में दक्ष अधिकारी एवं कर्मचारी उपलब्‍ध रहें। सत्र का प्रारंभ माननीय राज्‍यपाल महोदय के अभिभाषण से होगा इसलिये माननीय सदस्‍यों की सुरक्षा तथा अन्‍य व्‍यवस्‍थायें चाक-चौबंद रखी जायें। 

      प्रमुख सचिव, विधान सभा द्वारा विस्‍तार से की गयी समीक्षा बैठक में विधान सभा के अधिकारियों के साथ वित्‍त विभाग के बजट व्‍यवस्‍था संबंधी वरिष्‍ठ अधिकारी, सुरक्षा प्रभारी, स्‍वास्‍थ्‍य, भवन नियंत्रक तथा म.प्र. औद्योगिक विकास निगम, म.प्र. लघु उद्योग निगम तथा अन्‍य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में स्‍थल एवं सदन का का अवलोकन भी किया गया।