22/05/2022

 

नेचुरोपैथी आज समय की माँग, मानवता के लिए इसका तीव्रता से प्रसार जरूरी - श्री सिंह

आज के प्रदूषित एवं आपा धापी के वातावरण में प्राकृतिक उपचार सर्वाधिक उपयोगी है परंतु इसकी उपयुक्त जानकारी लोगों को नहीं होने से इसके लाभ से वंचित है।

 उक्त विचार मुख्य अतिथि अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, म.प्र.विधान सभा द्वारा सन्त हिरदारम नगर स्थित नेचर क्योर आरोग्य केंद्र में 10 दिवसीय प्राकृतिक स्वास्थ्य शिविर के अनुभव व समापन सत्र में व्यक्त किए गये। इस अवसर पर आरोग्य केन्द्र के अध्यक्ष सिद्ध भाऊजी, वरिष्ठ नेचुरोपैथ डॉक्टर रमेश टेवानी, डॉ.लता, डॉ.गुलाब राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य योग चिकित्सक एवं बड़ी संख्या में बिना दवा के उपचार प्राप्तकर्ता उपस्थित थे। शिविर में अनुभवी चिकित्सकों की देखरेख में देश के विभिन्न राज्यों से आए 98 साधकों ने प्राकृतिक उपचार, योग व आहार के आधार पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।