विधान सभा सचिवालय
मध्यप्रदेश
समाचार
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नरेश चंद्र सिंह राजा की जयंती पर विधान सभा में पुष्पांजलि सभा
दिनांक 21 11 2025
आज विधान सभा के सेंटर हाल में माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने पूर्व मंत्री स्वर्गीय नरेश चंद्र सिंह राजा की जन्मदिन पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की पूर्व मंत्री स्वर्गीय नरेश चंद्र सिंह राजा का जन्म 21 नवंबर 1908 को हुआ। वे अपने पिता स्वर्गीय राजा बहादुर जवाहर सिंह सी.आई. ई के राजकाल में शिक्षा मंत्री तथा प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी के पद पर कार्य किया 1936 –1937 में महानदी की भयंकर बाढ़ के समय सहायता कार्य में सक्रिय भाग लिया भारत के विभिन्न वर्षो मेंआदिवासी सम्मेलनों की अध्यक्षता की। सन 1952 में विधान सभा सदस्य तथा मंत्रिमंडल के सदस्य व 1956 तक लोक निर्माण विभाग विद्युत तथा आदिवासी कल्याण विभाग के मंत्री व 1957 में आदिवासी कल्याण विभाग की मंत्री रहे वे दिनांक 13 मार्च 1969 से 25 मार्च 1969 तक 12 दिनों के संक्षिप्त काल में मंत्री राज्य के मुख्यमंत्री रहे।
उल्लेखनीय है कि माननीय विधान सभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री ,पूर्व माननीय अध्यक्षों की जयंती की अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम की परंपरा प्रारंभ की है ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री भगवान दास सबनानी विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री अरविंद शर्मा एवं विधान सभा के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित गणमान्य लोक उपस्थित रहे
नरेंद्र मिश्रा
अवर सचिव







