विधान सभा सचिवालय
मध्यप्रदेश
समाचार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं विधान सभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में नवीन विधायक विश्रामगृह भवन का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए संकल्पित − श्री तोमर
नवीन विधायक विश्राम गृह विधायकों के लिए सर्व सुविधा युक्त होगा− श्री तोमर
भोपाल, दिनांक 21 जुलाई 2025
माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में एवं माननीय विधान सभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में 21 जुलाई 2025, सोमवार को नवीन विधायक विश्राम गृह निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर संसदीय कार्य एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट, खेल एवं युवक कल्याण मंत्री श्री विश्वास सारंग, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण, माननीय सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि 1958 में इस विधायक विश्राम गृह का निर्माण किया गया था। यहां बनें विधायक विश्राम भवन की इमारत बहुत पुरानी हो गई थी। इस भवन ने 67 साल की यात्रा पूरी की है। लेकिन अब सभी विधायकों को यह महसूस हो रहा था कि नया प्रकल्प बनाया जाए क्योंकि इसमें समय के अनुसार सुविधाओं का अभाव है। इस प्रकल्प को पूरा करने में मुझसे पूर्ववर्ती अध्यक्षों की भी महत्वपूर्ण भूमिका एवं योगदान रहा है।
उन्होंने कहा कि जब यहां पर नवीन आवास बन जाएंगे तो वे न केवल विधायकों के लिए बल्कि उनसे मिलने के लिए आने वाले आमजन के लिए भी सुविधाजनक साबित होंगे।
श्री तोमर ने कहा कि वर्तमान बदलते परिवेश में जो मूलभूत आवश्यकताएं हैं वे प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक हैं। विधायक जनता के प्रतिनिधि होते है, वे अपने दायित्व को ठीक से निवर्हन कर पाएं इसके लिए जरूरी है कि उनकी मूलभूत आवश्यकताओं एवं सुविधाओं का भी समय पर ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्राणप्रण से जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री जी नई चुनाैतियों को स्वीकार करके प्रदेश को नई उचाइयों पर पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। प्रदेश में औद्योगिक निवेश एवं युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए इनवेस्टर्स से मिल कर वे सात−आठ दिन की विदेश यात्रा करके कल ही लौटे हैं। उनकी यह यात्रा सफल होगी एवं प्रदेश, डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में एक औद्योगिक राज्य के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल होगा। श्री तोमर ने कहा कि स्वच्छता की दृष्टि से भी प्रदेश लगातार पूरे देश में उत्कृष्ट स्थान बना रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने विधायकों के नवीन विश्राम गृह के निर्माण कार्य को प्राथमिकता पर लिया और आज उनके प्रयासों से इसका भूमि पूजन हो रहा है। 18 माह में यह परिसर बन कर तैयार हो जाएगा।
श्री ताेमर ने कहा कि मध्यप्रदेश विधान सभा में लगातार नवाचार किए जा रहे हैं। हमारी विधान सभा जल्द ही ई−विधान सभा में परिवर्तित हाे जाएगी और कामकाज पूरी तरह से पैपरलेस हो जाएगा। माननीय सदस्यों को गर्भगृह में भी काम करने में इससे आसानी होगी। श्री तोमर ने इस अवसर पर विधायक विश्राम गृह का द्वितीय चरण का निर्माण कार्य भी जल्द प्रांरभ करने का अनुरोध मुख्यमंत्री महोदय से किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नवीन विधायक विश्राम गृह के निर्माण कार्य प्रारंभ होने की बधाई देते हुए कहा कि 1958 में ये भवन बनाए गए थे, लेकिन अब भवन निर्माण एवं अवासों में सुविधा के स्तर पर बहुत प्रगति हुई है। इसलिए समय के साथ इस स्थान पर नए भवन बनना आवश्यक थे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति एवं विकास हो रहा है। पिछले 11 वर्षों में हमने एसी सफलताएं प्राप्त की हैं कि पूरी दुनिया हमें देख रही है और हमसे जुड़कर काम करना चाहती है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कृषकों के फसल उत्पादन में नवीन तकनीकी के प्रयोग की दिशा में भी हम कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही औद्योगिक विकास से युवाओं के रोजगार के लिए भी कार्य हो रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि दुबई और स्पेन यात्रा से मध्यप्रदेश को 11 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव हुए प्राप्त हुए हैं।
इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश विधान सभा के माननीय सदस्यगणों के निवास के लिए अरेरा हिल्स पर विधायक विश्रामगृह का निर्माण 1958 में किया गया था। लगभग 67 साल पुराने इन भवनों में से अधिकांश की स्थिति जीर्णशीर्ण होने लगी है । कई भवनों में बारिश का पानी टपकने एवं प्लास्टर उखड़ने की समस्या का सामना भी माननीय सदस्यगणों को करना पड़ता है। पुराने आवास तब की वास्तुशिल्प योजना पर तैयार किए गए थे, वर्तमान में स्थानीय आवश्यकताओं एवं सुविधाओं की इन आवासों में कमी थी।
माननीय सदस्यगणों के लिए 102 फ्लेट बनाने का निर्णय मध्यप्रदेश शासन ने कैबिनेट बैठक में 10 माह पूर्व लिया गया था। माननीय सदस्यगणों के लिए नवीन आवास विधायक विश्राम गृह के खंड एक और पुराने पारिवारिक खंड के साथ शॉपिंग कॉम्पलेक्स को तोड़कर उसी स्थान पर किया जाएगा। इस परियोजना की लागत लगभग 159.13 करोड़ रुपए है।
माननीय सदस्यगणों को नवीन आवास में लगभग 2600 स्क्वायर फिट क्षेत्र में तीन बेडरूम, ड्राइंग रूम, किचन, वॉशरूम आदि से युक्त सर्व सुविधायुक्त आवास की सुविधा प्रदान की जा सकेगी। इसमें सदस्यगणें के लिए कार्यालय, निजी स्टॉफ एवं पीएसओ कक्ष की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। बैडरूम फर्निचरयुक्त तैयार किए जाएंगे।
विस/जसं/25
नरेंद्र मिश्रा
अवर सचिव