विधान सभा सचिवालय

मध्य प्रदेश

समाचार

 

नारी शक्ति को समर्पित रही विधानसभा की कार्यवाही

महिला दिवस आयोजन के रूप में महिला सदस्‍यों की सक्रिय भागीदार का सदन में नवाचार

 

                                                                                                  भोपाल, 21 मार्च। मध्‍यप्रदेश

विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार को नारी शक्ति को समर्पित रही। विधानसभा अध्‍यक्ष माननीय श्री गिरीश गौतम के की पहल पर विधानसभा में साल में एक दिन महिला सदस्‍यों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रति वर्ष यह आयोजन किया जाता है। मंगलवार को सदन की कार्यवाही महिला दिवस के रूप में प्रारंभ की गई। सभापति के रूप में श्रीमती कृष्‍णा गौर ने आसंदी से कार्यवाही का संचालन किया तो वहीं 6 महिला सदस्‍यों ने पूरक प्रश्‍न प्रश्‍नकाल में पूछे। 

उल्‍लेखनीय है कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस था लेकिन उस दिन होली पर्व का अवकाश होने के कारण विधानसभा में सदन में नारी शक्ति को सदन में प्रश्न पूछने तथा महिला सभापति के द्वारा सदन का संचालन नहीं किया जा सका था । इस परंपरा को अध्यक्ष महोदय ने आज सदन में महिला दिवस के रूप में मनाया तथा सदन की महिला सदस्‍य श्रीमती कृष्णा गौर को सभापति बनाया। प्रश्‍न काल में श्रीमती राजश्री रूद्र प्रताप सिंह, श्रीमती झूमा सोलंकीसुश्री हिना कावरेश्रीमती कल्पना वर्मा, श्रीमती रामबाई तथा डॉ. विजयलक्ष्‍मी साधौ ने भाग लिया । माननीय अध्‍यक्ष के इस ऐतिहासिक निर्णय की सदन में सभी सदस्यों ने प्रशंसा तथा सराहना की।

 

विस/ जसं/ 23

 

 नरेंद्र मिश्रा

अवर सचिव