विधायिका की उत्पादकता बढ़ाने में आधुनिक तकनीक बहुत उपयोगी : श्री सिंह, प्रमुख सचिव
पटना में भारत के विधायी निकायों के सचिवों के 61वें सम्मेलन में भाग लेते हुए श्री अवधेश प्रताप सिंह,प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधान सभा ने विधान सभा के नवाचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश विधान सभा प्रश्नों आदि की सूचनाएँ सदस्यों से ऑनलाइन प्राप्त करने तथा विधान सभा आश्वासनों, प्रश्न आदि भेजने के साथ उनकी जानकारी शासन के विभागों से पेपरलेस रीति से प्राप्त करने में अग्रणी रही है।आधुनिक तकनीक के उपयोग से विधान सभा की उत्पादकता में निरंतर वृद्धि हुई है।
श्री सिंह ने वक्तव्य में कहा कि अब लेस पेपर से पेपरलेस विधान सभा हेतु नेवा परियोजना का कार्यान्वयन मा.अध्यक्ष के मार्गदर्शन में इसी वर्ष मानसून सत्र से प्रारंभ हो जायेगा।इसके लिए सदन व सदन के बाहर विधान सभा सदस्यों,सचिवालय तथा शासन के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण केंद्र आदि व्यवस्थाएँ तत्परता से की जा रहीं हैं।इस हेतु संसदीय कार्य मंत्रालय,मप्र विधान सभा एवं शासन के मध्य त्रिपक्षीय अनुबंध के तहत कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।श्री सिंह ने कहा कि ए आई जैसी आधुनिक तकनीक के प्रभावी उपयोग के संबंध में अध्ययन के लिए अधिकारी लोक सभा-राज्य सभा भी जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि बिहार की राजधानी पटना में 20-21 जनवरी, 2025 को आयोजित अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के पूर्व इस सचिव सम्मेलन में लोक सभा व राज्य सभा के महा सचिव तथा भारत के विभिन्न विधान मंडलों के प्रमुख सचिव व सचिव बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
-----------------
राज भवन बिहार में माननीय राज्यपाल श्री आरिफ़ मोहम्मद एवं मा.श्री नन्द किशोर यादव,अध्यक्ष बिहार विधान सभा के साथ मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह ने सौजन्य भेंट की।