विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने भेंट की तथा विधानसभा प्रश्नों के उत्तर,आश्वासन की पूर्ति की जानकारी एवं ई-विधान परियोजना सहित अन्य विषयों पर चर्चा की।
|
शासकीय गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय, ग्वालियर के एमबीबीएस स्नातक के छात्रों ने विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री नरेंद्र सिंह तोमर से सौजन्य भेंट की तथा संसदीय प्रक्रिया एवं परंपराओं के संबंध में अपनी जिज्ञासाओं तथा शंकाओं को दूर किया । उल्लेखनीय है कि इन छात्रों ने प्रथम बार विधानसभा में सदन की कार्यवाही का अवलोकन किया।
|
विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर से श्री रामाकृष्ण कॉलेज ऑफ़ लॉ, भरहुत नगर सतना के छात्रों ने सौजन्य भेंट की तथा विधानसभा का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर श्रीमती प्रतिमा बागरी, राज्यमंत्री नगरीय विकास एवं आवास उपस्थित रहीं।
|