विधान सभा सचिवालय
मध्य प्रदेश
समाचार
मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष द्वारा श्री नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष चयन हेतु प्रमुख सचिव विधान सभा को किया नामांकन दाखिल
भोपाल दिनांक 18,दिसंबर, 2023
आज मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए श्री नरेंद्र सिंह तोमर को निर्वाचित किए जाने के लिए नामांकन प्रपत्र श्री ए पी सिंह प्रमुख सचिव को मुख्य मंत्री जी , नेता प्रतिपक्ष,पूर्व मुख्यमंत्री व अन्य दोनों पक्ष के नेताओ द्वारा संयुक्त रूप से सौंपे गये । नामांकन दाखिल के अवसर भाजपा एवं कांग्रेस के विधायक भी मौजूद रहे।विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार के साथ
कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्यों में श्री रामनिवास रावत श्री अजय सिंह, जयवर्धन सिंह भी उपस्थित रहे।
सोलहवीं विधानसभा के प्रथम सत्र के पहले दिन 207 सदस्यों ने ली शपथ
मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का सत्र आज आरंभ हो गया । वन्दे मातरम् के बाद सबसे पहले श्री ए.पी.सिंह,प्रमुख सचिव द्वारा नव निर्वाचित सदस्यों की अधिसूचना सभा पटल पर रखी गई। तदुपरांत प्रोटेम स्पीकर श्री गोपाल भार्गव के समक्ष सबसे पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा शपथ ली गई,तत्पश्चात् नेता प्रतिपक्ष व अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने शपथ ली । आज कुल 207 सदस्यों ने शपथ ली जिसमें अंग्रेजी भाषा में एक, उर्दू भाषा में एक तथा संस्कृत भाषा में 12, एवं शेष सदस्यों ने हिंदी भाषा में ने शपथ ली।
आज सदन की कार्यवाही के पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा,श्री नरेंद्र सिंह तोमर,पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, श्री कैलाश विजयवर्गीय,श्री प्रहलाद पटेल ने प्रोटेम स्पीकर श्री गोपाल भार्गव के कक्ष में उनसे सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी. सिंह भी उपस्थित रहे।
विस जसं 23
नरेंद्र मिश्रा
अवर सचिव