विधान सभा सचिवालय
मध्य प्रदेश
समाचार
विधानसभा परिसर में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की भव्य प्रतिमा का होगा अनावरण
भोपाल, दिनांक 18 अप्रैल, 2023
विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार दिनांक 19 अप्रैल, 2023 को समय 11:00 बजे मध्य प्रदेश विधान सभा परिसर में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की भव्य प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम माननीय श्री गिरीश गौतम, अध्यक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा की उपस्थिति में एवं माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन के मुख्य आतिथ्य, तथा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माननीय डॉ. गोविंद सिंह एवं संसदीय कार्य मंत्री माननीय डॉ. नरोत्तम मिश्रा, की विशेष उपस्थिति में संपन्न होगा। इस भव्य आयोजन मैं शामिल होने हेतु विधानसभा अध्यक्ष महोदय ने विधान सभा की समितियों के सभी माननीय सभापतियों तथा समस्त माननीय विधायकगणों को भी आमंत्रित किया है ।इस अवसर पर सामाजिक एवं अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ ही विधानसभा सचिवालय के अधिकारी /कर्मचारीगण भी उपस्थित रहेंगे।
……………………………………………………………………………………………………………………
गोवा विधानसभा की गोवा लेजिस्लेटर्स फोरम समिति मध्य प्रदेश के प्रवास पर है। इस समिति ने आज विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी. सिंह से सौजन्य भेंट की तथा विधानसभा का अवलोकन किया । इस अवसर पर समिति के वाइस प्रेसिडेंट एवं पूर्व विधायक श्री विक्टर गोंसाल्वेस, पूर्व विधायक सर्वश्री मोहन अमशेकर, सदानंद मलिक, श्री उल्हास असनोदकर, श्री धर्मा चोडानकर, श्री विष्णु प्रभु, श्रीमती फारेल फरटाडो,गोवा विधानसभा की सचिव श्रीमती नम्रता उलमान एवं संयुक्त सचिव श्री हरक्यूलिस नरोन्हा सहित श्री दिलीप पर्वतकर एवं दीपक उपस्थित रहे।