विधान सभा सचिवालय

मध्य प्रदेश

समाचार

 

 

विधानसभा के गौरवशाली इतिहास में पूर्व विधायकों का योगदान अतुलनीय -विधानसभा अध्यक्ष

 

पूर्व विधायकों के स्नेह मिलन कार्यक्रम का श्री गौतम ने किया उद्घाटन

 

                                                                                                                                   भोपाल, 18 मार्च,2023

मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने आज पूर्व विधायकों के 'स्नेह मिलन कार्यक्रम' का उद्घाटन करते हुए कई वरिष्ठ और पूर्व विधायकों का सम्मान किया। सम्मानित पूर्व सदस्यों में डा. गौरीशंकर शेजवार, कैलाश विजयवर्गीय, नारायण केशरी, माया सिंह, बिजेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, ज्ञान सिंह और रघुनन्दन शर्मा सहित कई वरिष्ठ और पूर्व विधायकों का सम्मान किया।  इस दौरान 300 से अधिक पूर्व विधानसभा सदस्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री गौतम ने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा का गौरवशाली इतिहास है। आज जिस स्वरूप में मध्य प्रदेश की विधानसभा है, उसके विकास और गौरव को बढ़ाने में पूर्व विधायकों ने जो योगदान दिया है वह अतुलनीय है। पूर्व विधायकों का अनुभव पूंजी के समान है और सभी को इनका अनुभव और  मार्गदर्शन मिलते रहना चाहिए।

श्री गौतम ने कहा कि विधायिका और विधानसभा सदस्यों के समक्ष वर्तमान में जो चुनौतियां हैं, उससे ज्यादा पूर्व विधायकों के समय में हुआ करतीं थीं। तब संसाधनों, परिवहन और तकनीकी का अभाव था। विधानसभा को चलाने हेतु नियम, प्रक्रियाओं को बनाने और परिष्कृत करने की आवश्यकता थी। पूर्व विधायकों ने विपरीत परिस्थितियों में जो कार्य किए, उसकी ही परिणिति है कि आज विधानसभा का विकसित और सुविधा संपन्न स्वरूप देखने को मिल रहा है।

श्री गौतम ने कहा कि पूर्व विधायकों के इस सम्मेलन के आयोजन का एक उद्देश्य ये भी है कि प्रदेश के नागरिकों को उनके योगदान की जानकारी प्राप्त सके।

पूर्व विधायकों को दी जा रही सुविधाओं के संबंध में श्री गौतम ने बताया कि हमारे द्वारा कई प्रमुख पहल की गई हैं। विधायक विश्राम गृह में पूर्व विधायकों के लिए माह में छह दिवस ठहरने और नि:शुल्क स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है। विधायक विश्राम गृह में 25 कमरे पूर्व विधायकों के लिए और पूर्व महिला विधायकों के लिए 5 कक्ष आरक्षित किए गए हैं। भोजनालय में सदस्यों की भांति पूर्व विधायकों के लिए भी पृथक से बैठने की व्यवस्था की गई है। विधानसभा के पूर्व अध्यक्षों को पूर्व मुख्यमंत्री के समान सुविधाएं प्रदान करने हेतु प्रयास जारी हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व विधायकों को प्रोटोकाल में शामिल किए जाने हेतु विधानसभा द्वारा अनुशंसित पत्र शासन को प्रेषित किया गया है। पूर्व विधायकों को एक वाहन में फास्टैग और रेल में एसी प्रथम श्रेणी में यात्रा की पात्रता दिए जाने संबंधी प्रयास किए जाएंगे।

आयोजित कार्यक्रम को वरिष्ठ पूर्व सदस्य तथा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा इस प्रकार के आयोजन की विधानसभा अध्यक्ष की प्रशंसा के साथ-साथ वर्ष 1990 के अनुभव भी साझा किये एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री गौरीशंकर शेजवार ने आवश्यक सुझाव मे कहां पूर्व विधानसभा सदस्यों के जिला योजना समिति का बिशेष आमंत्रित सदस्य बनाये जिससे यह अपने अनुभव के आधार पर जिले के विकास मे अपना योगदान दे सके ।पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला तथा पूर्व सासद श्री नारायण केशरी ने संबोधित किया । पूर्व सासद रघुनन्दन शर्मा ने आभार प्रकट किया ।

कार्यक्रम के शुभारंभ में विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री एपी श्री सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा का सुनहरा इतिहास रहा है तथा पूरे देश में मध्यप्रदेश विधानसभा की गणना एक श्रेष्ठ विधानसभा के रूप में की जाती है जिसकी श्रेष्ठता के लिए वस्तुतः इसको मूर्तरूप देने का कार्य उसके सदस्य ही करते हैं। श्री सिंह ने कहा कि माननीय अध्यक्ष महोदय का प्रयास रहता है कि माननीय पूर्व सदस्यों को प्राप्त होने वाली सुविधाएं उन्हें सम्मान के साथ ही मिलें।

 

विस/जसं/ 23

 

 नरेंद्र मिश्रा

अवर सचिव