विधान  सभा सचिवालय

मध्यप्रदेश

समाचार

 

राष्ट्रपतीय निर्वाचन, 2022 : कल होगा मतदान

 

                                                                                       भोपाल, दिनांक 17 जुलाई, 2022

 

राष्ट्रपतीय निर्वाचन, 2022 के लिए मतदान केंद्र विधानसभा भवन स्थित समिति कक्ष क्रमांक - 2 में बनाया गया है। मतदान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है एवं आवश्यक आनुषंगिक निर्देश जारी किए गए हैं। मतदान की प्रक्रिया प्रातः 10:00 बजे से आरंभ होगी एवं सांय 5:00 बजे संपन्न होगी।

राष्ट्रपतीय निर्वाचन के दिन विधायकों के मोबाइल फोन,पेन एवं अन्य उपकरण मतदान कक्ष में वर्जित किए गए हैं, जिन्हें सुरक्षित रखे जाने के लिए प्रथक से काउंटर बनाया गया है। मतदान दिवस को विधायकों के साथ आने वाले अन्य व्यक्तियों के प्रवेश को भी वर्जित किया गया है। इसके साथ ही मतदान के दिन मीडिया प्रतिनिधियों के लिए निर्वाचन कार्यालय के सीमित क्षेत्र तक सुविधा अनुसार सीमित संख्या में चित्र एवं वीडियोग्राफी हेतु प्रवेश सुरक्षा मापदंड के अनुसार होगा ।

यदि कोई सदस्य इस अवधि में कोविड-19 से संक्रमित होता है तो सूचना प्राप्त होने पर सदस्य को कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए मतदान की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के पक्ष में मतदान केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग जांच, रैपिड जांच,आर.टी.पी.सी.आर. जांच, ऑक्सीजन स्तर की जांच, मास्क, सुसज्जित एंबुलेंस, आपातकालीन उपकरण एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी की गई है।

 

 

मध्यप्रदेश के गौरवशाली संसदीय इतिहास को बताती तस्वीरें

 

मध्यप्रदेश विधानसभा भवन में तैयार की गई वीथिका

 

भोपाल, 17 जुलाई 2022. 1956 में मध्यप्रदेश के गठन से अब तक मध्यप्रदेश विधानसभा की संसदीय परम्परा का गौरवशाली इतिहास रहा है। मध्यप्रदेश के संसदीय इतिहास को सभी, विशेषकर युवा पीढ़ी जाने, इसी उद्देश्य से मध्यप्रदेश विधानसभा भवन परिसर में समिति कक्ष क्रमांक-2 के सामने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए निश्चित स्थान पर मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक चित्रों से एक वीथिका तैयार की गई है। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम के निर्देश एवं पहल पर इतिहास के इन गौरवशाली पलों से सभी का परिचय कराने का कार्य विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में किया गया है।

इस वीथिका में 1956 से लेकर वर्तमान तक की अवधि के महामहिम राज्यपाल, माननीय विधानसभा अध्यक्ष, माननीय मुख्यमंत्री, माननीय मंत्री एवं माननीय सदस्यों एवं महत्वपूर्ण घटनाक्रम से जुड़े ऐतिहासिक छायाचित्र लगाए गए हैं। इन चित्रों में मध्यप्रदेश के प्रथम राज्यपाल डॉ. पट्टाभि सीतारमैया का शपथ ग्रहण, भोपाल शहर के नए मध्यप्रदेश की राजधानी घोषित किए जाने पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकरदयाल शर्मा का स्वागत, मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल के प्रथम बार भोपाल आगमन तथा पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम , वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिडला उनका स्वागत जैसे कई ऐतिहासिक चित्र शामिल किए गए हैं।

यह वीथिका आगामी राष्ट्रपति चुनाव के मतदान स्थल के बाहर ही स्थापित की गई है। अतएव, राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के लिए आने वाले माननीय सदस्यगण भी इस वीथिका का अवलोकन कर सकेंगे।

 

       वि.स./ज.स./22                                                                                (नरेंद्र मिश्रा)

                           

                                                                                                         अवर सचिव