विधान सभा सचिवालय
मध्य प्रदेश
समाचार
जनभागीदारी से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विकास का नया मॉडल खड़ा कियाः श्री तोमर
स्व. सरताज सिंह स्मृति प्रसंग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए विधानसभा अध्यक्ष
जनभागीदारी के माध्यम से क्षेत्र के विकास में जनप्रतिनिधियों की भूमिका विषय पर दिया व्यााख्यान
भोपाल, 15 अक्टूबर 2024। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर मंगलवार को इटारसी में आयोजित स्व. सरताज सिंह स्मृति प्रसंग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। श्री तोमर कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जनभागीदारी के माध्यम से क्षेत्र के विकास में जनप्रतिनिधियों की भूमिका विषय पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर नर्मदापुरम संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी एवं आयोजन समिति के संयोजक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरण शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि जनभागीदारी से विकास के कार्यों को नई दिशा दी जा सकती है। जनभागीदारी से किए गए कार्यों से स्थानीय लोगों का आत्मीय लगाव भी रहता है और इसमें पारदर्शिता भी रहती है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनभागीदारी से कई बड़े कार्यों को सरलता से जमीन पर उतारा जा सकता है।
श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनभागीदारी से विकास के नए मॉडल को जमीन पर उतारा गया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज व्यवस्था में जनभागीदारी का समावेश बहुत हद तक बढ़ाया गया है। श्री तोमर ने कोरोना के संकटकाल पर जनता को साथ लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे भारत ने विजय प्राप्त की है। श्री मोदी के भीतर मैं नहीं है, बल्कि हम है, और इसीलिए उनके हर कार्य में जन सहभागिता परिलक्षित होती है।
उन्होंने कहा कि श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्रित्व काल में जनभागीदारी की अनूठी मिसाल प्रदेश में प्रस्तुत हुई है। उन्होंने अलग−अलग पंचायतें करके सरकार की नीतियों में जनभागदारी को बढ़ाया है।
श्री तोमर ने कहा कि पवित्र उद्देश्य और व्यक्तिगत विश्वसनीयता के साथ किए गए प्रत्येक कार्य में सफलता अवश्य मिलती है। इसलिए जरूरी है प्रत्येक व्यक्ति और संस्था को अपनी साख निर्मित करने की। यह साख चरित्र और आपकी कार्य पद्धति से बनती है।
(2)
किसान एवं कृषि प्रधानमंत्री श्री मोदी की पहली प्राथमिकताः श्री तोमर
जिला स्तरीय मिलेट मेला एवं किसान संवाद में सम्मिलित हुए विधानसभा अध्यक्ष
भोपाल, 15 अक्टूबर 2024। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर मंगलवार को इटारसी में जिला स्तरीय मिलेट मेला एवं नवदुनिया किसान सम्मेलन में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर नर्मदापुरम के लोकसभा सांसद श्री दर्शन चौधरी, राज्य सभा सांसद सुश्री माया नारोलिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीता सरण शर्मा सहित कई गणमान्यजन एवं किसान उपस्थित थे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पहली प्राथमिकता किसान एवं कृषि है। वे सतत इस बात के लिए प्रयासरत रहते हैं कि किसान की आय किस तरह से बढ़े।
श्री तोमर ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रधानमंत्रित्व काल में किसानों के कल्याण एवं कृषि विकास के लिए स्वामीनाथन आयोग का गठन किया गया था। उसकी रिपोर्ट बाद की यूपीए सरकार में आई लेकिन उस सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की अनुशंसाओं को लागू ही नहीं किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मुझे कृषि मंत्री के रूप में कार्य करने का अवसर मिला है। इस दौरान भारत सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की 201 अनुशंसाओं में से 200 को लागू किया है और इसी आधार पर अब किसानों को लागत मूल्य से कम से कम डेढ़ गुना ज्यादा न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मिलेट की खेती को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बहुत अधिक प्रोत्साहन मिला है। मिलेट की खेती हमारे स्वास्थ्य के लिए तो बहुत उपयुक्त है ही, छोटे और मझोले किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए भी आवश्यक है। जलवायु परिर्वतन एवं पानी कमी में मिलेट की खेती बहुत उचित एवं लाभकारी है।
श्री तोमर ने कहा कि सामान्यतः यह सोच है कि कृषि से ज्यादा पैसा किसी अन्य कार्य में कम परिश्रम करके कमाया जा सकता है। लेकिन किसान की मेहनत, कृषि उत्पादन एवं हम सभी की थाली तक भोजन पहुंचाने में उसकी भूमिका ठीक ऐसी ही है जैसी सेना में एक जवान की होती है। इसलिए किसान का योगदान अतुलनीय है।
नरेंद्र मिश्रा
अवर सचिव
विस/जसं/24