विधान सभा सचिवालय
मध्य प्रदेश
समाचार
वस्तुतः शहीदों को नमन एवं स्वाधीनता से कर्त्तव्य निर्वहन का पर्व: प्रमुख सचिव, विधान सभा
भोपाल, 15 अगस्त 2024
आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अवधेश प्रताप सिंह,प्रमुख सचिव द्वारा विधान सभा परिसर में ध्वजारोहण किया गया।
इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम में श्री सिंह ने अमर शहीदों को उनके देश पर अमूल्य बलिदान के लिए नमन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस वस्तुतः हमारे लिए स्वाधीनता अर्थात् स्व के अधीन होने का पर्व है, इसलिए हमें स्व अधीन, स्व अनुशासन के साथ स्वतंत्रता का उपयोग दायित्वों के निर्वहन में कर देश व प्रदेश के विकास में योगदान देना चाहिए।
राष्ट्र के उत्थान के लिए इस पावन संकल्प के साथ श्री सिंह द्वारा शहीदों का स्मरण कर देश एवं प्रदेश वासियों को स्वाधीनता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं।इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
विस/जसं/24
नरेंद्र मिश्रा
अवर सचिव