राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में प्रमुख सचिव, म.प्र विधान सभा श्री अवधेश प्रताप सिह उद्बोधन हेतु आमंत्रित

 

राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन,मुंबई में विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह, पूर्व लोक सभा अध्यक्ष व सम्मेलन के संरक्षक शिवराज पाटिल, संयोजक राहुल कराड,लोक सभा महा सचिव  व अन्य विधान मण्डल सचिवों के साथ भाग लेते हुए।

उल्लेखनीय है कि अवधेश प्रताप सिह प्रमुख सचिव को प्रमुख वक्ता के रूप में मुंबई में 15-17 जून,2023 को आयोजित उक्त राष्ट्रीय सम्मेलन में विधान मण्डल सदस्यों को विधि निर्माण व विधायी निष्पादन विषय पर उद्बोधन देने हेतु आमंत्रित किया गया है जो मध्य प्रदेश विधान सभा के लिए गौरव की बात है। श्री अवधेश प्रताप सिह का उदबोधन १६ जून के सत्र में होगा।

इस प्रथम राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में पूरे देश से विधान सभाओ के अध्यक्ष,विधान परिषद सभापतिगण तथा विधान सभाओं व परिषदों के २५०० से अधिक सदस्य भाग ले रहे हैं।