स्वास्थ्य शिविर उपयोगी सामाजिक सरोकार- प्रमुख सचिव, म.प्र. विधान सभा
आज विधान सभा परिसर में अपोलो-सेज हॉस्पिटल के माध्यम से आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ श्री ए.पी. सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री सिंह ने उल्लेख किया कि वर्तमान में प्रदूषित वातावरण एवं अव्यवस्थित दिनचर्या के कारण प्राय: लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है तथा वे अनेक बीमारियों से ग्रसित होते रहते हैं। ऐसी स्थिति में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर जागरूकता के साथ स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी जानकारी देते हैं। अपोलो-सेज हॉस्पिटल का यह उपयोगी सामाजिक सरोकार है। इसका लाभ विधान सभा के अधिकारी-कर्मचारियों को पूर्णरूप से लेना चाहिए।
इस शिविर में स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जॉंचें नि:शुल्क किये जाने के साथ न्यू्रो, गॉयनेकोलॉजिस्ट्, हॉर्ट, हड्डी, दॉंत आदि के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया जा रहा है। इस अवसर पर विधान सभा के सचिव, अपर सचिव व अन्य अधिकारी तथा अपोलो-सेज हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर अरूण श्रीवास्तव, चिकित्सक व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।