भारत के संविधान निर्माता, भारतरत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर की 134 वीं जन्मजयंती उनके पुण्य स्मरण के साथ विधानसभा में मनाई गई। इस अवसर पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और भारत के स्वतंत्रता संग्राम एवम राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया गया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए पी सिंह, अपर सचिव श्री बी डी सिंह, उपसचिव शौखीलाल प्रजापति, अवर सचिव श्री राजेन्द्र वर्मा, श्री नरेन्द्र मिश्रा सहित विधानसभा सचिवालय के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।