शोध की दिशा में भारत फिर से विश्वगुरू बनने को अग्रसर : श्री गौतम
शोध शक्ति-राष्ट्र शक्ति विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष
भोपाल, 14 फरवरी 2023। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम मंगलवार को राजधानी के एनआईटीटीआर ऑडिटोरियम में शोध शक्ति-राष्ट्र शक्ति विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर श्री गौतम ने वरिष्ठ समाजसेवी, देश सेवा में समर्पित पूर्व सेना, पुलिस अधिकारी एवं सेन्य शहीदों के परिजनों एवं अन्य क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित भी किया।
इस राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन ग्लोबल रिसर्च एंड वेलफेयर सोसायटी भोपाल एवं आर्म्ड फोर्सेस वेटरंस सोसायटी ऑड इंडिया द्वारा आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने कहा कि हमारी संस्कृति में वैदिक काल से ही तार्किकता, खोज, विज्ञान और अनुसंधान अनिवार्य अंग रहे हैं। हमारे ऋषियों-मुनियों ने उस समय पर शोध के बल पर विज्ञान, आयुर्वेद, ज्योतिष, गणित जैसे क्षेत्रों में महान कार्य किए थे। यह कहने में कोई अतिश्योक्ति नहीं कि उस युग में भारत विश्वगुरू था। लेकिन मध्य के समय में विदेशी आक्रांताओं के हमलो में उसे नष्ट करने का कार्य किया गया है। आज फिर आवश्यकता है कि हम अपने पुरा विज्ञान को सामने लाए और उस दिशा में नए कार्य भी करें। उन्होंने आह्वान किया कि आज की युवा पीढ़ी में उर्जा एवं क्षमता है, उन्हें उसका उपयोग शोध की दिशा में करना चाहिए ताकि एक बार फिर भारत इस क्षेत्र में विश्व गुरू बन सके।
कार्यक्रम में मानवाधिकार आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी, वरिष्ठ फिल्म अभिनेता श्री राजीव वर्मा, पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री एस.के.राउत सहित अन्य वरिष्ठजन उपस्थित थे।