कर्तव्यनिष्ठा और रचनात्मकता के लिए मलयाली समाज की देश में विशेष पहचान: श्री तोमर
महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने किया केरल फेस्ट का शुभारंभ
विधान सभा अध्यक्ष श्री तोमर केरल फेस्ट 2025 में सम्मिलित हुए
भोपाल, 13 नवंबर 2025.
राजधानी में गुरूवार से प्रारंभ हुए केरल फेस्ट 2025 के शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर सम्मलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल की सादर उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर आयोजक संस्था युनाइटेड मलयाली एसोसिएशन, भोपाल के अध्यक्ष श्री ओ.डी.जोसफ, सचिव मप्र शासन श्री जॉन किसले राजधानी में रहने वाले मलयाली समाजजन एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि मलयाली समाज देश का प्रमुख एवं कर्तव्यनिष्ठ समाज है। मलयाली समाज ने केरल को साक्षरता और स्वच्छता की दृष्टि से देश में अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने में सफलता प्राप्त की है। देशभर में सेवा-समर्पण, रचनात्मकता और सांस्कृतिक छटा के साथ ही कार्यस्थल पर कर्तव्य निष्ठा के लिए मलयाली समाज पहचाना जाता है।
श्री तोमर ने कहा कि राजधानी भोपाल में मलयाली समाज की बड़ी संख्या है। केरल से इतना दूर रहकर भी मलयाली समाज अपनी संस्कृति, अपनी परंपरा और अपनी भाषा को जीवंत बनाए रखने में सदेव सक्रिय रहता है। इसके लिए यूनाइटेड मलयाली एसोसिएशन के भी प्रयास बहुत प्रंशसनीय और सार्थक हैं। केरल के व्यक्ति जहां भी रहते हैं वे अपने व्यवहार, नेक नियती और कर्तव्य से सबका हृदय जीत लेते है।
श्री तोमर ने कहा कि आज यहां भोपाल में इस फेस्ट के माध्यम से मिनी केरल नजर आ रहा है। केरल के व्यंजन, वहां के उत्पाद और कला-संस्कृति हम सभी का दिल जीत लेगी।


