66 वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में आज संसद भवन के एनेक्सी कमेटी रूम में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें लोकसभा अध्यक्ष माननीय श्री ओम बिरला जी ने भारत के समस्त विधान मंडलों के स्पीकर/सभापतियों तथा प्रमुख सचिव/सचिवों को संबोधित किया । मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने भी कि इस बैठक में भाग लिया। बैठक में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अधिकारी तथा सम्मेलन से जुड़े अन्य विभागों के प्रमुख अधिकारियों ने अपनी प्रस्तुति दी। आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल के सम्मेलन में भारत का पक्ष मजबूती से रखने के लिए आज इस बैठक में विचार-विमर्श हुआ ।मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए पी सिंह भी बैठक में उपस्थित रहे । [11/09/2023]