प्रकृति के संतुलन हेतु वृक्षारोपण समय की माँग: श्री सिंह,प्रमुख सचिव

 

 आज इण्डियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एण्ड डेवलपमेंट राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्था के भोपाल चैप्टर द्वारा आयोजित बृहद  पौधारोपण कार्यक्रम में अवधेश प्रताप सिंह,प्रमुख सचिव मप्र विधान सभा ने उद्ग़ार व्यक्त किए कि प्रकृति के संतुलन एवं पर्यावरण की शुद्धि के लिए वृक्षारोपण समय की माँग है और इस में सहयोग हमारा दायित्व है। आईएसटीडी भोपाल द्वारा यह आयोजन एवं रोपे गए पौधों के संरक्षण का प्रयास सराहनीय है।     

इस अवसर पर अवधेश प्रताप सिंह,प्रमुख सचिव,चैप्टर अध्यक्ष विकास चौधरी,कार्यक्रम संयोजक सुनील जोशी, आर जी द्वेदी, सलिल चैटर्जी, सनत गंगवाल,एसके दुबे आदि पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा सपरिवार एक वृक्ष माँ के नामपर विभिन्न प्रकार के पौधों का  रोपण किया गया।

उल्लेखनीय है कि यह वृक्षारोपण जम्बूरी मैदान भेल में विशेष रूप से आरक्षित भूमि पर किया गया जहाँ  वृक्षारोपण के उपरांत एक वर्ष तक पौधों की देखरेख का इंतजाम भी किया गया है। पौधारोपण कार्यक्रम हेतु अनेक गणमान्य एवं प्रकृति प्रेमी भी उपस्थित थे।