विधान सभा सचिवालय

मध्य प्रदेश

समाचार

 

वर्तमान युग में आध्यात्मिकता की अधिक आवश्यकता: नरेंद्र सिंह तोमर

 

ब्रह्मा कुमारीज द्वारा गति सुरक्षा अध्यात्मिकता विषय पर आयोजित सेमिनार में बोले विधानसभा अध्यक्ष

 

                                                                                     माउंट आबू , 11 अगस्त 2024

मनुष्य जीवन में उन्नति के लिए अनेक प्रयास करता है और सफलता के लिए गतिशील रहना भी अति आवश्यक है लेकिन जैसे जीवन में सफलता के लिए गति का महत्व है वैसे ही लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है। व्यक्ति मंजिल को प्राप्त कर ले तभी सफल कहला सकता है। मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने ब्रह्मा कुमारीज के यातायात एवं परिवहन प्रभाग द्वारा ज्ञान सरोवर परिसर में गति सुरक्षा अध्यात्मिकता विषय पर आयोजित सेमिनार के खुले सत्र में मुख्य वक्ता के बोलते हुए उपरोक्त बात कही।

 उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में दुनिया में आध्यात्मिकता की और भी ज्यादा आवश्यकता है क्योंकि जैसे किसी भी कार्य को करने के लिए सही तरीके के साथ साथ सुरक्षित तकनीक भी जरूरी है, वैसे ही मन को खुशहाल रखने के लिए और घर परिवार में आपसी प्यार और समरसता बनाए रखने के लिए आध्यात्मिकता बहुत कारगर सिद्ध हो सकती है। 

श्री तोमर ने कहा कि मैं इस संस्था की गतिविधियों से कई दशकों से जानता हूं। इनको समाज और राष्ट्र के उत्थान के प्रति समर्पण भाव से कार्य करते हुए देखता रहता हूं इसीलिए इन बहनों के प्रति मेरा बहुत सम्मान है, इनके सभी कार्य बहुत ही सराहनीय हैं। 

मुंबई से आए भारतीय पश्चिम रेलवे के चीफ ऑपरेशन मैनेजर, उदय बोभते ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि व्यक्ति तनाव में होता है उसे समाप्त करने के लिए मन को ठीक दिशा देने की जरूरत है जो यहां पर बहुत सहज तरीके से हमें सिखाया गया है। जो योग की सहज विधि सिखाई गई है उसके नियमित अभ्यास से मन के साथ साथ तन को स्वस्थ रखने के एक्सरसाइज भी रोज करें। खान-पान में जो अशुद्धता है, विचारों में जो अशुद्धता है उसको भी समाप्त करने की आवश्यकता है। तभी इस जीवन की यात्रा का आनंद ले सकते हैं।

प्रभाग के उपाध्यक्ष बीके डॉक्टर सुरेश शर्मा ने कहा कि सुरक्षित भविष्य और जीवन में सकारात्मकता के लिए तैयार कार्य योजना प्रस्तुत की जिसका अनुमोदन भारतीय पश्चिम रेलवे, मुंबई के चीफ ऑपरेशन मैनेजर उदय बोभते ने किया और सभी प्रतिनिधियों ने हाथ उठाकर समर्थन करते हुए स्वीकार किया। डॉक्टर सुरेश ने सभी को सुरक्षित जीवन के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलवाई। 

प्रभाग की अध्यक्षा बीके दिव्या बहन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि आपने जो कुछ  विभिन्न सत्रों में सुना है देखा है और योग के अभ्यास से जीवन में अनुभव भी किया है उसे निरंतर अभ्यास द्वारा अपना जीवन सफल बनाएं। मेरी आप सबके प्रति यही शुभकामना है कि आध्यात्मिकता को निजी जीवन में अपनाकर मन को शक्तिशाली और व्यवहार श्रेष्ठ बनाएं ताकि सदा घर परिवार में सुख शांति से खुशहाली बढ़ती रहे।

बिहार से आए इंजीनियर बीके संजय ने सभी का आभार प्रकट किया। बीके कविता बहन ने बखूबी मंच संचालन किया।

 

विस/जसं/24

                                                                                                             नरेंद्र मिश्रा 

                                                                                                            अवर सचिव