विधान सभा सचिवालय
मध्य प्रदेश
समाचार
अमेरिका में शहीदों को प्रमुख सचिव, म. प्र. विधान सभा द्वारा श्रद्धांजलि
श्रद्धा फ़ाउण्डेशन का शहीद परिवारों के लिए कार्य प्रशंसनीय: अवधेश प्रताप सिंह
संसदीय संघ के घाना में सम्मेलन के पश्चात् श्री अवधेश प्रताप सिंह,प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधानसभा न्यूयार्क के पास अमेरिका के एडीसन शहर में भारत-चीन सीमा पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि एवम् उनके परिवारों को आर्थिक सहायता हेतु श्रद्धा फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत वंशियों विशेष रूप से मालबारो काउंसिल के अध्यक्ष म.प्र के अप्रवासी भारतीय जुनैद क़ाज़ी के आमंत्रण पर शामिल हुये।
इस अवसर पर श्री ए पी सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि सीमाओ पर हमारे देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों का बलिदान अमूल्य है ऐसे शहीदों की विधवा व बच्चों की आर्थिक सहायता हेतु भारत से दूर अमेरिका के न्यू जर्सी में श्रद्धा फ़ाउण्डेशन के माध्यम से भारतवंशियों द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं।शहीदों के परिजनों को एक अंतराल के बाद आर्थिक,सामाजिक,भावनात्मक अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है हम जानते है कि सरकारी पैशन भी उनके बच्चों की पढ़ाई हेतु पर्याप्त नहीं होती।ऐसी स्थिति में कर्नल तावथिया,सीमा जगतियानी,रातिलाल पटेल आदि द्वारा न्यू जर्सी राज्य में अप्रवासी भारतीयो की मदद से प्रारंभ की गई श्रद्धा संस्था के माध्यम से यहाँ राशि एकत्र कर भारत में शहीद परिवारों को सहायता काफ़ी उपयोगी व महत्वपूर्ण कार्य है इसकी जितनी सराहना की जाये कम है।
प्रारंभ में संस्था के अध्यक्ष मेजर कृष्णा चारी द्वारा गतिविधियों की जानकारी दी गई तथा कर्नल तावथिया व चेयरपर्सन सीमा द्वारा संस्था के उद्देश्य एवम् इसको शुरू करने में योगदान देने वालो की जानकारी के साथ सेवानिवृत सेना अधिकारियो का चीन पाकिस्तान से युद्धों में उनके योगदान हेतु सम्मान किया गया।
तदुपरांत भारत से आये कर्नल बैम्बू शंकर,जुनैद क़ाज़ी,कौंसिल प्रेसिडेंट,अजय पाटिल काउंसिल मेम्बर एडिसन,अजय शाह द्वारा विचार व्यक्त करने के साथ उपस्थित अनेक अप्रवासी भारतीयो द्वारा संस्था को राशि देने की घोषणा की गई । इस अवसर पर चीन सीमा पर गलवान घाटी की घटना पर प्रस्तुतीकरण दिया गया एवम् शहीदों की याद में संगीत कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के अप्रवासी भारतीयो द्वारा प्रमुख सचिव श्री सिंह का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भारत के मध्य प्रदेश,गुजरात,तेलंगाना,उ.प्र व अन्य प्रांतों के मूल निवासी अमेरिका में विभिन्न व्यवसाओ को संचालित करने वाले भारतीय उपस्थित थे।
विस/जसं/ 23
नरेंद्र मिश्रा
अवर सचिव