विधान सभा सचिवालय
मध्य प्रदेश
समाचार
श्री गिरीश गौतम लोकसभा द्वारा समिति प्रणाली की समीक्षा हेतु गठित समिति के सभापति मनोनीत
भोपाल, दिनांक 10 जुलाई 2023
लोकसभा अध्यक्ष एवं सभापति अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन नई दिल्ली के द्वारा समिति प्रणाली की समीक्षा के लिए देश के विधानसभा अध्यक्षों की एक समिति का गठन किया गया है जिसमें मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम को सभापति नियुक्त किया गया है। इस समिति में अध्यक्ष पश्चिम बंगाल विधानसभा,अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा,अध्यक्ष उत्तर प्रदेश विधानसभा, अध्यक्ष सिक्किम विधानसभा, अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा एवं अध्यक्ष उड़ीसा विधानसभा को सदस्य मनोनीत किया गया है।
प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह समिति विधान मंडलों में समितियों के कार्यकलापों के संबंध में परीक्षण एवं समीक्षा कर अपने सुझाव लोकसभा अध्यक्ष को देगी।
विस/ जसं/ 23
नरेंद्र मिश्रा
अवर सचिव
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने मानसून सत्र की आवश्यक व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
भोपाल दिनांक 10 जुलाई 2023
आज विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान श्री गौतम ने सदन के सुचारू रूप से संचालन के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस अवसर पर मीडिया द्वारा विधानसभा को प्राप्त प्रश्नों की जानकारी के संबंध में पूछे जाने पर श्री गौतम ने मीडिया को बताया कि मानसून सत्र में माननीय विधायकों की ओर से तारांकित प्रश्न 841 तथा अतारांकित प्रश्न 801 इस प्रकार कुल 1642 प्रश्न प्राप्त हुए हैं। निरीक्षण के अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री एपी सिंह भी उपस्थित रहे।