विधान सभा सचिवालय
मध्य प्रदेश
समाचार
विधानसभा परिसर में मां भवानी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज शिवलिंग तथा हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा भी संपन्न हुई।
विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम द्वारा विधानसभा सचिवालय में कार्यरत कार्यभारित कर्मचारी एवं संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर्स को नियमित किए जाने की घोषणा की
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से
भोपाल दिनांक 10 जुलाई 2023
1- विधानसभा परिसर स्थित मां भवानी मंदिर प्रांगण में आज विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम एवं मंदिर निर्माण में जिनकी अहम भूमिका निभाने वाले समाजसेवी श्री विनोद शुक्ला विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी. सिह प्रमुख सचिव की उपस्थिति में शिवलिंग तथा हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की संपन्न हुई । श्रावण सोमवार के प्रथम दिन से आज सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक पूजन अर्चन कार्यक्रम चला। मंदिर के जीर्णोद्धार के पश्चात मां भवानी, शिवलिंग एवं श्री हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के अवसर पर मंगलवार दिनांक 11 जुलाई,23 को विशाल भंडारा आयोजित किया गया है जिसमें माननीय मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, मंत्रिमंडल के सदस्य तथा विधायक, समाजसेवी एवं विधानसभा सचिवालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे । आसपास के क्षेत्र की जनता को अनुमति दर्शन/प्रसाद रहेगी
2-विधानसभा परिसर में मां भवानी मंदिर का जीर्णोद्धार के तहत शिवलिंग एवं हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आज विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने विधानसभा सचिवालय में विगत 30 वर्षों से 110 कार्यभारित कर्मचारी नियमितीकरण की प्रतीक्षा में है उनमें से कुछ तो सेवा करते करते कार्यभारित के रूप में ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वे कई वर्षों से अपनी पीड़ा विभिन्न फोरम पर व्यक्त कर चुके हैं उनकी वर्षों पुरानी मांग को पूर्ण करते हुए श्री गौतम ने विधानसभा सचिवालय के समस्त कार्यभारित कर्मचारियों को नियमित किए जाने की घोषणा की। इसी तरह विधानसभा सचिवालय में शासन की नीति के अनुसार 18 कंप्यूटर ऑपरेटर विगत 10 एवं 6 वर्षों से संविदा पदों पर कार्यरत हैं।माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण की घोषणा की उसी अनुक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने समस्त संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर्स को भी शासन की नीति अनुसार नियमित कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर पदस्थ किए जाने की घोषणा की।
3- मध्य प्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार 11 जुलाई से आरंभ होकर शनिवार दिनांक 15 जुलाई, 2023 तक चलेगा ।इस पांच दिवसीय सत्र में सदन की पांच बैठकें होंगी।
विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार मानसून सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में तारांकित प्रश्न 841 एवं तारांकित प्रश्न 801कुल 1642 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जबकि ध्यानाकर्षण की 185, स्थगन प्रस्ताव की 22, अशासकीय संकल्प की 17, शून्यकाल की 23 तथा नियम- 139 की भी 01 सूचना प्राप्त हुई ।विधे भी 03 विधानसभा सचिवालय में प्राप्त हुए हैं ।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का यह पंचदश सत्र होगा।
विस जसं 23
नरेंद्र मिश्रा
अवर सचिव