विधान सभा सचिवालय
मध्यप्रदेश
समाचार
भोपाल 10 मार्च,2025
1.विधान सभा में माननीय राज्यपाल महोदय का आगमन
मध्यप्रदेश विधान सभा के बजट सत्र, 2025 हेतु विधान सभा में माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल पधारे. विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर, माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने उनकी अगवानी की तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। तत्पश्चात् माननीय राज्यपाल महोदय ने सदन में अभिभाषण का वाचन किया ।
2. कार्यमंत्रणा समिति की बैठक संपन्न
विधान सभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर के सभापतित्व में आज विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें बजट सत्र, 2025 के कामकाज के संबंध में विचार विमर्श हुआ। बैठक में माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार, संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक श्री गोपाल भार्गव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा, विधायकगण श्री अजय बिश्नोई, सुश्री मीना सिंह मांडवे, श्री हरिशंकर खटीक, श्री राजेन्द्र भारती, श्री यादवेन्द्र सिंह, श्री लखन घनघोरिया, उपनेता प्रतिपक्ष श्री हेमंत सत्यदेव कटारे सहित प्रमुख सचिव श्री ए. पी. सिंह उपस्थित रहे।
3.विधान सभा अध्यक्ष के कक्ष में मान. विधान सभा अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ भेंट कर माननीय मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, संसदीय कार्य मंत्री तथा मंत्रीमंडल के सदस्यों ने भेंट की ।
4.माननीय विधान सभा अध्यक्ष जी से मध्यप्रदेश शासन के मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने सौजन्य भेंट की।
विस/ जसं/ 25
नरेंद्र मिश्रा
अवर सचिव