विधान सभा सचिवालय
मध्य प्रदेश
समाचार
विधान सभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर को प्रलय श्रीवास्तव ने अपनी पुस्तकें भेंट कीं
भोपाल, 9 सितंबर 2024
लेखक एवं जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत संयुक्त संचालक श्री प्रलय श्रीवास्तव ने आज विधानसभा भवन में विधानसभाध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर को अपनी दो पुस्तकें भेंट की। श्री प्रलय श्रीवास्तव ने श्री तोमर को अपनी पहली पुस्तक "मध्य प्रदेश में चुनाव और नवाचार" तथा दूसरी पुस्तक "अभिव्यक्ति के चार दशक" की प्रति भेंट की । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मलय श्रीवास्तव भी उपस्थित थे । श्री प्रलय श्रीवास्तव ने विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर को बताया कि उनकी पुस्तकों में मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनाव का इतिहास, विधानसभा अध्यक्षों पर आधारित लेख, पुरानी विधानसभा की रोचक घटनाएं, आजादी के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा में निर्वाचित हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विधायक और साहित्यिक पृष्ठभूमि से निर्वाचित विधायकों का विस्तृत विवरण दिया गया है। यह भी बताया कि 1967 से 1977 तक तत्कालीन विधानसभा अध्यक्षों द्वारा दी गई प्रमुख व्यवस्थाओं का भी प्रकाशन पुस्तक में आलेख के रूप में किया गया है । श्री तोमर ने प्रलय श्रीवास्तव की पुस्तकों का अवलोकन कर प्रलय श्रीवास्तव के लेखन कार्य की सराहना की तथा कहा की यह पुस्तकें जनप्रतिनिधियों के लिए उपयोगी साबित होंगी। श्री तोमर ने प्रलय श्रीवास्तव को अपनी शुभकामनाएं भी दी।*
*उल्लेखनीय है कि प्रलय श्रीवास्तव मध्यप्रदेश विधानसभा में 1981 से 1991 तक जनंसपर्क अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे हैं।
विस/जसं/24
नरेंद्र मिश्रा
अवर सचिव