विधान सभा सचिवालय
मध्यप्रदेश
समाचार
पुल एवं सड़क की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर ग्रामीणों ने विधान सभा अध्यक्ष श्री तोमर का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
विधान सभा अध्यक्ष श्री तोमर ने ग्राम लड़ावद में पुल एवं सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया
गरीबों और किसानों के जीवन में उन्नति के लिए सरकार लगातार काम कर रही है – विधान सभा अध्यक्ष श्री तोमर
शाजापुर/भोपाल 09 जून 2025
ग्राम लड़ावद की सड़क एवं पुल की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर आज ग्रामवासियों ने विधान सभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर का पुष्पवर्षा कर उल्लास के साथ स्वागत किया। इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, विधायक श्री अरूण भीमावद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया भी मौजूद थे। विधान सभा अध्यक्ष श्री तोमर ने ग्राम लड़ावद में 5 करोड़ रूपये लागत से निर्मित होने वाली पुलिया एवं 4 करोड़ 86 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाली सड़क (पहुंच मार्ग) का भूमिपूजन किया।
विधान सभा अध्यक्ष श्री तोमर ने ग्रामवासियों को पुल एवं सड़क की स्वीकृति पर बधाई देते हुए कहा कि इसका श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, लोकनिर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, क्षेत्रीय सांसद श्री सोलंकी एवं विधायक श्री भीमावद को जाता हैं, पुल एवं सड़क की स्वीकृति में इनका योगदान रहा है। विधान सभा अध्यक्ष श्री तोमर ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास एवं आर्थिक उन्नति के अनेक कार्य हो रहे हैं। किसानों एवं माता-बहनों के लिए सम्मान निधि दी जा रही है, ताकि उनकी आर्थिक क्षमता बढ़े, परिवार का लालन-पालन हो एवं साहुकारों के कर्ज से छुटकारा मिले। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास के कार्य हो रहे हैं। संसाधनों की बढ़ोतरी हो रही है, वही देश की आर्थिक क्षमता में ईजाफा हो रहा है। हमारा देश विश्व की अर्थव्यवस्था में चौंथा स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि आजादी की 100वी वर्षगांठ पर भारत दुनिया का नेतृत्व करने वाला देश बनें, इसमें सभी लोगों का योगदान होना चाहिये। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्रीय सांसद श्री सोलंकी एवं विधायक श्री भीमावद के कार्यों की प्रशंसा भी की।
सांसद श्री सोलंकी ने संबोधित करते हुए कहा कि पुल बनने से आसपास के 25 ग्रामों को लाभ मिलेगा। विधायक श्री भीमावद ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों में पुल एवं सड़क निर्माण की स्वीकृति से हर्ष है। उन्होंने कहा कि विभिन्न समाजों को सामाजिक कार्यक्रमों के लिए वे धर्मशाला निर्माण में सहयोग देंगे। समाजजनों को जनभागीदारी के लिए 5-5 लाख रूपये एकत्रित करना होगा। इस मौके पर पूर्व विधायक श्री जसवंत सिंह हाड़ा, श्री योगेन्द्र सिंह जादौन बंटी बना, डॉ. रवि पाण्डेय एवं श्री मोहनसिंह जादौन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के समापन पर श्री नारायणसिंह राजपूत ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, नगरपालिका शाजापुर अध्यक्ष श्री प्रेम जैन एवं उपाध्यक्ष श्री संतोष जोशी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री हर्षवर्धन सिंह मुवेल, श्री अशोक नायक, पूर्व विधायक श्री बाबुलाल वर्मा, श्री शिवनारायण पाटीदार, श्री रमेश पाटीदार, श्री आशीष नागर, श्री हरिओम गोठी, शाजापुर नगरपालिका पार्षद श्री दीप कलेशरिया, श्री मुकेश दुबे, श्री दुष्यंत सोनी, श्री दिनेश सौराष्ट्रीय व श्री महेश कुशवाह तथा श्री सुनिल पेंटर, श्री लोकेश शर्मा, श्री चिनेश जैन, श्री अजय चन्देल, श्री सतीश राठौर, श्री प्रशांत चौहान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं आसपास के जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
जसं/ विस /25
नरेंद्र मिश्रा
अवर सचिव