प्रमुख सचिव विधान सभा को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से प्राप्त प्रतिष्ठित मानद डॉक्टरेट सम्मान हेतु बधाई

 

मा.अध्यक्ष विधान सभा श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा  कैम्ब्रिज डिजिटल यूनिवर्सिटी की सीनेट एवं नामांकन समिति द्वारा  आँकलन उपरांत श्री अवधेश प्रताप सिंह प्रमुख सचिव, मध्य प्रदेश विधानसभा को प्रशासन के क्षेत्र में प्रदत्त मानद डॉक्टरेट (Honorary Ph.D) उपाधि एवं तत्संबंधी प्रमाण पत्र अवलोकन कर इस सम्मान हेतु बधाई देकर  डॉ.सिंह को सौंपे गये । 

 उल्लेखनीय है कि हाल में डॉ. ए पी सिंह को उनके अपनी संस्था के साथ देश व मानवता की सेवा हेतु उत्कृष्ट योगदान,कर्तव्य निर्वहन के प्रति समर्पण आदि को सराहते हुए यह उपाधि नई दिल्ली में गरिमा मय अंतर्राष्ट्रीय समारोह में प्रदान की गई।