विधान सभा सचिवालय
मध्य प्रदेश
समाचार
विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने 18 संविदा कंप्यूटर ऑपरेटरों को किया नियमित
भोपाल, दिनांक 8 सितंबर, 2023
मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय में विगत लगभग 13 वर्षों से संविदा पर कार्यरत 18 तृतीय श्रेणी कंप्यूटर ऑपरेटर/डाटा एंट्री ऑपरेटरों को आज विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने उन्हें नियमित करने के आदेश अपने हाथ से प्रदाय किये।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व दिनांक 17 अगस्त, 2023 को श्री गौतम ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए विधानसभा सचिवालय में 25-30 वर्षों से कार्यभारित सेवा में कार्यरत वाहन चालक एवं चतुर्थ श्रेणी के 97 कर्मचारियों को नियमितीकरण के आदेश प्रदान किए थे । मीडिया बंधुओं के पूछे जाने पर श्री गौतम ने बताया कि हमने विधानसभा सचिवालय में लंबे समय से संविदा एवं कार्यभारित पदों पर कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 115 कर्मचारियों के हित में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए उन्हें नियमित सेवा में पदस्थ कर दिया है ।
नियमित हुए सभी कर्मचारियों ने विधानसभा अध्यक्ष के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए पी सिंह भी उपस्थित थे।
विस /जसं /23
नरेंद्र मिश्रा
अवर सचिव