दो दिन में पांच सौ से अधिक दिव्यांगों को मिला नया आत्मविश्वास

विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम के प्रयासों से रीवा जिले में पहली बार विशाल दिव्यांगजन निःशुल्क उपकरण वितरण शिविर का आयोजन

भोपाल, 8 मई। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम के प्रयासों से रीवा जिले में पहली बार तीन दिवसीय विशाल दिव्यांगजन निःशुल्क उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। देवतालाब सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय स्वर्गीय चन्द्रमणि त्रिपाठी स्मृति दिव्यांग शिविर का आयोजन जिला प्रशासन, जिला रेडक्रास समिति, श्री भगवान महावीर सेवा ट्रस्ट तथा भारत सेवा संस्थान द्वारा किया जा रहा है। शिविर को शुरूआती दो दिनों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है और परीक्षण के उपरांत अब तक 520 से अधिक दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृ़त्रिम अंग एवं उपकरण प्रदान कर उनके जीवन में नया आत्मविश्वास लाने का कार्य किया गया है। सोमवार को शिविर का अंतिम दिन है।  
गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने 23 फरवरी को कोटा, राजस्थान प्रवास के दौरान भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति और भारत सेवा संस्थान से इस शिविर को रीवा जिले में आयोजित करने का विशेष आग्रह किया था।

शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में प्रथम दिन 276 दिव्यांगों का पंजीयन कर उनकी जांच की गई। इनमें 127 कृत्रिम उपकरण के पात्र पाए गए जिन्हें विधानसभा अध्यक्ष ने कृत्रिम उपकरण प्रदान किए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांग किसी की दया के मोहताज नहीं हैं। उनके जीवन में दिव्यांगता के कारण जो कठिनाई है उसे दूर करने का प्रयास शिविर के माध्यम से किया जा रहा है। निर्धारित विकासखण्डों के अलावा भी यदि कोई दिव्यांग यहाँ आया है तो तत्काल पंजीयन करके उसे पूरी सहायता दी जा रही है। श्री महावीर ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने समर्पण भाव से शिविर के लिए कार्य किया है। उनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी।

 
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कई दिव्यांगों द्वारा मोटराइज्ड तिपहिया साइकिल की मांग की गई है। विद्यार्थियों तथा नौकरी करने वाले अस्थि बाधित दिव्यांगों को मोटराइज्ड तिपहिया साइकिल शिविर के माध्यम से दी जाएगी। यदि किसी को शिविर में यह सुविधा नहीं मिली तो मैं अपनी विधायक निधि से इसकी व्यवस्था करूंगा। इस वर्ष की तरह अगले वर्ष भी दिव्यांगों के लिए नि:शुल्क जांच और उपचार शिविर लगाया जाएगा। दिव्यांगों की सहायता के लिए मैं अपनी पूरी ताकत लगाऊंगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कलेक्टर को प्रत्येक सोमवार आयोजित होने वाली मेडिकल बोर्ड की बैठक में सिविल सर्जन के अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने तथा दिव्यांगों को तत्काल दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शिविर में दूसरे दिन 8 मई को 393 दिव्यांगों को कृतिम उपकरण प्रदान किये गये। इनमें 150 श्रवण यंत्र, 88 तिपहिया साइकिल, 40 व्हील चेयर तथा 60 वैशाखी शामिल है। इसी तरह 50 अस्थिवाधिक दिव्यांगों को कृतिम हॉथ और पैर तथा कैलिपर्स प्रदान किये गये। मानसिक दिव्यांगों को शिक्षा से जोड़ने के लिए 5 दिव्यांगों को पढ़ने-लिखने की सामग्री का बैग प्रदान किया गया। शिविर 9 मई को भी जारी रहेगा।

समारोह में जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष श्री राहुल गौतम, श्री राम सिंह, श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी, श्री मन्नूलाल गुप्ता, श्री शिवपूजन शुक्ला, श्री सुरेन्द्र सिंह चंदेल, श्री संजय सोनी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, एसडीएम मऊगंज एपी द्विवेदी, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रेडक्रास के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में दिव्यांग एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।