जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यक्रम
विधि निर्माण में वकील निभा सकते हैं भूमिका -अवधेश प्रताप सिंह
छतरपुर जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,छतरपुर के माध्यम से विधि विद्यार्थियों ,पी.एल.व्ही,पेनल लॉयर एवं अन्यअधिवक्ताओं के लिए विधान सभा की कार्य प्रक्रिया के संबंध में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि श्री अवधेश प्रताप सिंह,प्रमुख सचिव म.प्र.विधान सभा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश श्री रविन्द्र सिंह द्वारा की गई।
प्रमुख सचिव विधान सभा श्री ए पी सिंह द्वारा उल्लेख किया गया कि शासन के तीनों अंगों में विधायिका और कार्यपालिका की भूमिका महत्वपूर्ण होती है लेकिन इनके निर्देशों का कार्यान्वयन कार्यपालिका द्वारा किया जाता है।श्री सिंह द्वारा प्रभावी तरीक़े से संसदीय प्रणाली व विधायिका की कार्य प्रक्रिया के साथ विधि निर्माण व अन्य जानकारी दी गई। श्री सिंह ने आगे कहा कि विधि निर्माण में वकील व विधि के जानकारों की उपयोगी भूमिका हो सकती है यदि वे विधान सभा में पुरःस्थापित विधेयको का अध्ययन करें। तदुपरांत अधिवक्ता व विधि महाविद्यालय के छात्रों की जिज्ञासा और प्रश्नों का समाधान भी प्रधान न्यायाधीश व प्रमुख सचिव विधान सभा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर न्यायाधीश सीजीएम श्रीमती भारती, जिला विधिक सहायता अधिकारी हेमंत कुशवाहा,समाजसेवी शंकरलाल सोनी सहित जिला न्यायालय के एडीआर सभागार में बड़ी संख्या में विधिक सेवा पदाधिकारी, अधिवक्ता तथा विधि महाविद्यालय के ला स्टूडेंट उपस्थित थे।